शिवपुरी। गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं। ऐसे ही शिक्षकों के सम्मान में लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक और लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स ने शिक्षक सम्मान समारोह, वीर सावरकर पार्क स्थित बाल भवन में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया। शिवपुरी शहर के विख्यात शिक्षाविद् आचार्य श्री मधुसूदन जी चौबे गत् 35 वर्षों से लगातार बच्चों को निःशुल्क पढ़ा रहे हैं एवं आज उनके साथ 11 अन्य शिक्षक भी बच्चों को निःशुल्क कंपटीशन की तैयारी भी करवाते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक के अध्यक्ष एमजेएफ लायन गोपेंद्र जैन ने की। इस अवसर पर क्लब की तरफ से योगगुरु श्री राजकुमार जी बिंदल, शिक्षक श्री एम एस द्विवेदी सर, श्री धर्मेंद्र सर, श्री अंशुल गर्ग सर, श्रीमती रजनी मैडम, श्री समर सर, श्री सुमित सर, श्री सुरेश शर्मा सर, श्री मुलायम सर, श्री अंशुल सर एवं श्री शानू सर को उनकी उत्कृष्ट निःस्वार्थ सेवा के लिए शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।
श्री चौबे सर के निःस्वार्थ कार्यों से प्रभावित होकर लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक एवं शिवपुरी राइजर्स द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं ज्ञान अर्जित करने हेतु इंटरनेट की सुविधा इंस्टालेशन समेत 1 साल तक क्लब की और से मुहैया कराई गई।
इस अवसर पर लायंस क्लब पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन रामशरण अग्रवाल, लायन घनश्याम सर्राफ, कोषाध्यक्ष संजीव ढींगरा, लायन शशि अग्रवाल, लायन कपिल सहगल, लायन गजेंद्र शिवहरे, लायन अमन चौधरी ,व अन्य सदस्य मौजूद रहे। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स से अध्यक्ष लायन अनुज सर्राफ, जोन चेयरपर्सन लायन गौरव खंडेलवाल, रीजन सचिव लायन पौरुष मित्तल, लायन कुलदीप जैन, लायन अर्पित बंसल, लायन सी एस राहुल जैन, लायन पुनीत गोयल, लायन शैलेंद्र गर्ग, लायन मोहित बिंदल, लायन संदीप अग्रवाल, व अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। तत्पश्चात अध्यक्ष एमजेएफ लायन गोपेन्द्र जैन द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन पुनीत जैन द्वारा किया गया एवं शिक्षकों की उपलब्धियों पर प्रकाश लायन सोनू गोयल द्वारा डाला गया। अंत में आभार सचिव लायन सीए मोहित जैन द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें