शिवपुरी। इंदौर के गोम्मटगिरी तीर्थ पर हो रहे कब्जे को रोकने के लिए एवं म प्र में जैन कल्याण बोर्ड बनाने के लिए शिवपुरी सहित जिले भर में जैन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
म प्र उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी जैन समाज के इंदौर स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थ श्री बाहुबली जैन मंदिर गोम्मटगिरी पर एक समुदाय विशेष के द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए इंदौर उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी दिया गया है लेकिन स्थानीय शासन प्रशासन द्वारा सहयोग ना किये जाने से एक समुदाय विशेष के लोग लगातार क्षेत्र पर अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसके विरोध में आज भी जैन समाज इंदौर के समाज जन एवं महिलाएं इंदौर में गाँधी नगर पुलिस थाने पर बैठे हुए हैं। सकल जैन समाज महापंचायत के जिलाध्यक्ष दिनेश जैन, कार्याध्यक्ष महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि म प्र सरकार एवं इंदौर प्रशासन द्वारा जैन समाज की सुनिवाई ना करने पर पूरे म प्र के साथ शिवपुरी जिले में भी जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को जैन समाज ने ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य रूप से महावीर जिनालय ट्रस्ट के महामन्त्री चंद्र सैन जैन, पुरानी शिवपुरी जैन मंदिर के कार्याध्यक्ष वाय के जैन, मनोज जैन प्रधान, सुरेंद्र जैन यूनिवर्सल, दिनेश जैन मुरैना, पंकज जैन,अतुल जैन, शैलेंद्र जैन उपिस्थिति थे। इसके साथ ही कोलारस,बदरबास, रन्नौद,खनियाँधाना, ईसागढ़,करैरा, नरवर,पोहरी में भी जैन समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम एवं तहसीलदार को ज्ञापन दिए। साथ ही शिवपुरी के सभी जैन मंदिरों की कमेटी ने भी मुख्यमंत्री को अलग से ज्ञापन भेजकर गोम्मट गिरी जैन मंदिर पर हो रहे कब्जे को रोकने की अपील की है।तथा जैन धर्म और जैन तीर्थों के संरक्षण के लिए शीघ्रअतिशीघ्र राजस्थान,पंजाब आदि प्रांतों की तरह म प्र में भी जैन कल्याण बोर्ड बनाने की मांग जैन समाज द्वारा मुख्यमंत्री से की गयी है। महेन्द्र जैन भैयन कार्याध्यक्ष- सकल जैन समाज महापंचायत समिति शिवपुरी म प्र।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें