शिवपुरी। नरवर - सतनवाड़ा मार्ग पर एक बार फिर तेंदुआ कैमरे में कैद किया गया है। तेंदुआ जंगल के बीच से गुजरी सड़क पर टहलते हुए दिखाई दिया। रात के अंधेरे में वह झाड़ियों से सड़क पर आया और वाहनों की लाइट में फिर झाड़ी में जा समाया। नरवर सतनवाड़ा मार्ग के बीच झिरना क्षेत्र में गुरुवार की रात 10 बजे भाजपा नेता कप्तान बाथम अपने परिवार के साथ शिवपुरी से नरवर की ओर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान सड़क किनारे एक तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया। भाजपा नेता ने अपने मोबाइल के कैमरे से तेंदुआ का वीडियो बना लिया। उक्त वीडियो परिचितों के देने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया। बता दें कि नरवर-सतनवाड़ा मार्ग का झिरना क्षेत्र तेंदुओं की पसंदीदा जगह हो गई है यहां पानी का स्रोत अच्छा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें