शिवपुरी। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा । हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। ये संकल्प आज मुड़ेरी शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वच्छता एवम अच्छा स्वास्थ्य विषय पर आयोजित स्वच्छता ही सेवाजागरूकता कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता शक्ती शाली महिला संगठन रवि गोयल ने दो सैकड़ा छात्र छात्राओं को संकल्प कराते हुए कहा की स्वच्छता ही सेवा-2023 अभियान के अंतर्गत शक्ति शाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है जिसमे आज मुड़ेरी में दो सेकड़ा बच्चो को खेल खेल में प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता ही सर्वो परी है पर जोर दिया एवम बच्चो के जीवन में स्वच्छता को केसे सार्थक कर सकते है इस के तरीको को बारीकी से रवि गोयल द्वारा समझाया गया। मुड़ेरी शासकीय माध्यमिक विद्यालय के हेड मास्टर करण सिंह शाक्य ने कहा की स्वच्छता ही सेवा यह आवाज अब पूरे देश से निकल रही है। मुड़ेरी गांव को भी इसके लिए तैयार होना है। क्योंकि स्वच्छता का संकल्प तभी पूरा होगा जब हर व्यक्ति इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। बिना जन जागरूकता के स्वच्छता संभव नहीं है। इस अवसर पर शक्ती शाली महिला संगठन की पूरी टीम , विद्यालय के शिक्षक करण सिंह शाकय, रामबाबू गुप्ता, संजीव शर्मा, महावीर राठौर एवम स्वच्छता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संध्या रावत , रमन जाटव , अमर जाटव को उपहार देकर उनका सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें