शिवपुरी। कैट संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण जी खंडेलवाल और मध्य प्रदेश कैट के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जी जैन सहित अन्य पदाधिकारी रविवार को कैट के पदारोहण में शामिल होने शिवपुरी आए। इस खास विजिट के दौरान कार्यक्रम से पहले उनकी मुलाकात शिवपुरी चैंबर कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल से हुई। अग्रवाल ने उनका स्वागत किया और उनसे देश में चल रही व्यापार गतिविधियों के बारे में चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री खंडेलवाल जी ने विस्तार से बताया कि व्यापारियों के हितों के लिए सरकार के द्वारा कितनी योजनाएं चलाई जा रही हैं, और इन योजनाओं के क्रियानवयन के लिए उनकी संस्था जानकारी देकर किस तरह व्यापारियों का सहयोग कर रही है ताकि व्यापारी उनका लाभ उठा सके। उन्होंने बताया की संस्था व्यापारियों के हित में हमेशा उनके साथ खड़ी है। वर्तमान में देश के अंदर जो ई-कॉमर्स के द्वारा यानी ऑनलाइन के द्वारा जो व्यापार किया जा रहा है जिससे कि मध्यम वर्गीय व्यापार बुरी तरह प्रभावित है इस विषय पर खुलकर बात हुई और उन्होंने बताया की इसमें आवश्यक सुधार किए जाने की आवश्यकता है और हमारी माननीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से इस पर व्यापक चर्चा हुई है और इसमें सुधार हेतु जल्दी ही केंद्र सरकार की तरफ से घोषणा की जाएगी ताकि मध्यम वर्गीय व्यापारियों को राहत मिल सके। ई-कॉमर्स यानी ऑनलाइन पर सरकार के द्वारा शीघ्र ही बिल लाया जाएगा। चर्चा के दौरान श्री भूपेंद्र जी जैन द्वारा बताया गया की मध्य प्रदेश में भी संस्था के द्वारा व्यापारियों के हित में कई तरह के कार्य किया जा रहे हैं और सभी संस्थाओं का एक दूसरे के साथ सहयोग करते हुए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता उन्होंने प्रकट की। सचिव विष्णु अग्रवाल द्वारा श्री प्रवीण जी से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त की गई और उनके विचारों को व्यापारियों के लिए बहुत ही सकारात्मक बताया तथा उन्होंने कहा प्रवीण जी में आपको उस समय से जानता हूं जब आप दिल्ली में व्यापारियों के हित में सीलिंग के लिए सड़क पर आपने संघर्ष किया था और हम आपको टीवी के माध्यम से पहचानते थे। आज आपसे व्यक्तिगत मिलकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और आपके द्वारा सभी को साथ में लेकर और उनको सम्मान पूर्वक अपने साथ ले लेना आपकी असाधारण प्रतिभा है हम इसकी बहुत प्रशंसा करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें