
नगर में चहल्लुम के ताजिए निकाले, पॉश मंगल कॉलोनी में रात से दूसरे दिन तक गुल रही बिजली
शिवपुरी। नगर में चहल्लुम के ताजिए निकाले गए। आकर्षक ढंग से तैयार ताज़िए नगर के कई भागों से होकर निकाले गए। इसी दौरान नगर की पॉश मंगल कॉलोनी पुराने बस स्टैंड पर बीती रात से लाइट गायब हुई। जो रविवार की दोपहर दो बजे तक भी नहीं आई थी जबकि ताजिए निकल चुके थे। व्यवसाई रविंद्र बत्रा ने बताया की जब भी ताजिया निकाले जाते हैं हर बार बिजली गुल होती हैं जो घंटों नहीं आती। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें