शिवपुरी | श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) की शाखा इस्कॉन शिवपुरी द्वारा 7 सितंबर, गुरुवार के दिन शहर में भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का स्थल रहेगा शहर का उदय विलास पैलेस जो गुना रोड, होली बड्स इंटरनेशनल स्कूल के पास, फ़तेहपुर पर स्थित है। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल और अग्रवाल समाज के सचिन शिवहरे तथा अन्य भक्तगण हैं। कार्यक्रम इस्कॉन मध्यप्रदेश के जीबीसी हैड और अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के शिष्य श्रीमान महामन प्रभुजी के दिशा निर्देशन में होगा। केंद्र प्रमुख निखिल नंदवानी प्रभु ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे भगवान का महाअभिषेक, श्रीनरहरिदास प्रभुजी द्वारा कृष्णतत्व और जन्म कथा, नृत्य प्रस्तुतियां, भगवान का नौका विहार, मटकी फोड़ खेल, इस्कॉन का विश्वप्रसिद्ध नृत्य संकीर्तन और महाप्रसाद। कार्यक्रम सभी के लिए पूर्णरूप से निःशुल्क है और इस्कॉन की ओर से समस्त नगरवासियों को इस महोत्सव में आमंत्रित किया गया है। श्रीमद भागवत 1.3.28 में कहा गया है श्री कृष्ण ही पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान है और भगवद गीता 4.9 में कहा गया है कृष्ण के जन्म और कर्म दिव्य है और जो उसे तत्त्वतः जान लेता है वो जन्म मृत्यु के चक्र से छूट जाता है। उसी शिक्षा का पालन करते हुए एवं शास्त्रों में कलियुग के लिए बताए हरे कृष्ण महामंत्र का जप करके जीवन आनंद मय बनाया जा सकता है। ऐसा भक्तों का कहना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें