Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी से ही लडूंगी चुनाव, विरोधी हवा फैला रहे हैं उससे कुछ नहीं होता: मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया

सोमवार, 4 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश की कद्दावर सीनियर कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने विधानसभा चुनाव सीट बदले जाने की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा की शिवपुरी से ही चुनाव लडूंगी। मैं तो शिवपुरी की
ही निवासी हूं प्रवासी नहीं। मैं तो स्थाई हूं अस्थाई नहीं, ये अटकलें तो वो लगा रहे हैं जो शिवपुरी सीट की तरफ देख रहे हैं। जो अटकलें लगा रहे हैं उनसे पूछना चाहिए की मैं कहां से आ रही हूं।
वीरेंद्र क्या कोई भी लड़ सकता हैं चुनाव ये लोकतंत्र हैं
उन्होंने पार्टी छोड़कर शिवपुरी से वीरेंद्र रघुवंशी के उनके डालने चुनाव लड़ने पर कहा नो प्रोब्लम स्वागत हैं।
वो क्या कोई भी लड़ सकता हैं चुनाव, जनता के दस लोग लड़ सकते हैं ये लोकतंत्र हैं। 
पांच लोग लगे हैं माहोल बिगाड़ने
जहां तक एंटी कांवेंसी का सवाल हैं तो वो पांच लोग हैं जो हवा बिगाड़ने में लगे हुए हैं लेकिन उससे कुछ नहीं होता। मैं उनके नाम भी सार्वजनिक कर सकती हूं पर रहने दो।  फिर क्यों आप ये कह रहे हो। इससे ये बात साफ हो गई हैं की वे कहीं और से नहीं बल्कि अपनी पुरानी शीट शिवपुरी से ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा की बदलाव का सवाल ही नहीं। ये बातें सिर्फ 6 लोग फैला रहे हैं जो शिवपुरी से मेरी जगह से टिकिट चाहते हैं। जब उनसे नाम पूछा तो कहा आप जानते हैं उनको में नाम नहीं लूंगी। इनमें वो लोग भी हैं जिनके लिए मेने रात दिन एक किया। मड़ीखेड़ा पर रात को रुकी। पानी लेकर आई। 
इतने काम किए की थिसेस लिख जाए
बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की मैने शिवपुरी में विकास के इतने काम किए हैं की थिसेस लिख सकती हूं। आप ये पूछिए की मेने कौन से काम पूरे नहीं किए। रही विपक्ष की बात तो ये काम तो विपक्ष का होता ही हैं, हम विपक्ष में थे तो हम भी आरोप लगाते थे। उन्होंने कोरोना और बाढ़ के दौरान लोगों की मदद की बात करते हुए कहा की मैं किसी से कुछ मांग नहीं रही केवल याद दिला रही हूं, लेकिन ये कहना चाहती हूं की जब जब लोगों को मेरी जरूरत महसूस हुई हमेशा उनके साथ खड़ी रही हूं। कोई कह नहीं सकता की मेने किसी के फोन नहीं उठाए।
गोटू पर किया फायर, काला चश्मा जानकर पहना हैं
श्रीमंत ने जितेंद्र जैन पर भी फायर किया। बीते रोज भोपाल से लोटने के बाद चौराहे की सभा में पाम पार्क और मड़ीखेड़ा योजना पर कटाक्ष करते हुए।

उन्होंने बिना नाम लिए कहा था की लोग काला चश्मा लगाकर उद्घाटन करते हैं। पानी योजना फेल हैं। ये झालरे लटका दी (पाम पार्क) आदि आदि। आज मंत्री जी ने कहा की मैं जानकर आज काला चस्मा लगाकर आई हूं। 
पाम पार्क की सौगात जल्द
 अब मैं जल्दी ही शिवपुरी को पाम पार्क की सौगात देने जा रही हूं। गुजरात की तर्ज पर पाम पार्क का निर्माण करवाया हैं इसके बारे में वो लोग बेकार की बातें कर रहे हैं जिनको ये नहीं पता की केबडिया क्या हैं वो कभी गए नहीं, इससे पूरा वातावरण चेंज होगा। पीएम मोदी जी उसके बारे में क्या कहते हैं। अगले कुछ ही दिनों में पार्क तैयार हो जाएगा।
दिवाली पर ही नहीं बल्कि हर शुक्रवार, शनिवार, रविवार को नगर प्रकाशमान होगा हैप्पी होगा। पार्क में अम्मा महाराज की प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा की कुछ अपनों ने ही आरटीआई लगाकर काम में छह महीने की देरी करवाई। उन्होंने पार्टी से गए लोगों और संगठन में कमजोरी को सिरे से खारिज करते हुए कहा की जो लोग कांग्रेसी थे वो ही कांग्रेस में चले गए। उनको लगा शायद वहां टिकिट मिल जायेगा यहां नहीं मिलने वाला। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129