अब कोलारस विस सीट की बात की जाय तो वीरेंद्र के बीजेपी छोड़ने से खाली हुए सिंहासन पर अब कई नेताओं की निगाहें टिकी हुई हैं। चर्चाओं में महेंद्र का नाम बीजेपी से आगे भले ही हो लेकिन महेंद्र यादव और पूर्व एमएलए देवेंद्र के लिए विरोध का बिगुल बजने की खबरें वायरल हुई। साथ ही स्थानीय और नए चेहरे को टिकिट देने की बाते सोशल प्लेटफार्म पर की जा रही हैं। जिसके बाद हरवीर सिंह रघुवंशी, विपिन खेमरिया, सुरेंद्र शर्मा आदि का नाम सामने आया हैं जबकि बीजेपी के काफी सीनियर लीडर सुशील रघुवंशी प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। उनके पिता और बड़े भाई भी बीजेपी में रहे हैं। जबकि खुद सुशील, राजमाता श्रीमंत विजया राजे, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के करीबी रहने के साथ संगठन में भी काफी सक्रिय रहे हैं। अगर नए और अनुभवी चेहरे को टिकिट दिया गया तो शुशील बाजी मार सकते हैं। उनके पार्टी को भेजे गए बायोडाटा को देखने के बाद पार्टी उनके नाम पर आसानी से सहमत हो सकती हैं।
ये देखिए उनका रिपोर्ट कार्ड
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक : 27 कोलारस
-: बॉयोडाटा :-
नाम सुशील कुमार रघुवंशी एडवोकेट
पिता का नाम स्व. श्री धीरज सिंह रघुवंशी जी
जन्म तिथि 04.04.1964
पता ग्राम व पोस्ट खरैह तह, रन्नौद विधान सभा क्षेत्र कोलारस जिला शिवपुरी (म.प्र.)
व्यवसाय कृषि एवं जय माँ दुर्गे फिलिंग सेन्टर खरैह (फ्यूल पंप)
मोबाईल नम्बर 9425489604, 8085176213
शैक्षणिक योग्यता एम. ए. एल. एल. बी.
संगठनात्मक दायित्व:-
★ प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा मध्यप्रदेश - 2021
★ जिला अध्यक्ष भाजपा (दो कार्यकाल, नामित एवं निर्वाचित) - 2015 से 2020 ★ प्रथम बर्ष शिक्षण- (स्थान पिछोर ) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 2019
★ जिला प्रभारी आगर मालवा 2022
★ जिला प्रभारी ग्वालियर ग्रामीण-2023
★ जिला महामंत्री भाजपा - 2011 से 2015
★ जिला सदस्यता अभियान प्रभारी- 2010
★ मंडल अध्यक्ष बदरवास भाजपा-नामांकित 1995
★ मंडल अध्यक्ष निर्वाचित (दो कार्यकाल) बर्ष 1996 से 2004
★ जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो 1991
सामाजिक दायित्व:-
★ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखण्ड रघुवंशी समाज बर्ष 2020 से
प्रशासनिक दायित्व:-
★ अध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी समिति रन्नौद ( नामांकित 1990-91), निर्वाचित (2004 से 2009) ★ सदस्य जिला अंत्योदय समिति (2008)
80 के दशक के अविस्मणीय दायित्व:-
★ बर्ष 1987-88 मे क्रान्ति मशाल यात्रा के अंतर्गत कोलारस विधानसभा के विभिन्न गाँव में पद यात्रा की ।
★ बर्ष 1988-89 में कोलारस विधान सभा के गाँव में घर-घर जाकर किसान कर्ज माफी के फार्म
भरें ।
★ बर्ष 1989 में सायकिल परिवर्तन यात्रा के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र कोलारस का भ्रमण किया
90 के दशक के अविस्मणीय दायित्व:-
★ बर्ष 1990-91 में रामशिला पूजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखण्ड प्रमुख बदरवास (विधानसभा कोलारस) के नाते गॉव गाँव जाकर रामशिला का पूजन करवाया । ★ वर्ष 1992 में अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु कार सेवा में सम्मिलित हुये ।
★ बर्ष 1991-92 में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी जी द्वारा निकाली
गई एकता यात्रा में रामबाग कश्मीर में शामिल रहै।
पारिवारिक जीवन आहुति की पृष्ठभूमि :-
★ बर्ष 1980 में, मुम्बई में भाजपा के प्रथम राष्ट्रीय महाअधिवेशन में जाते समय नासिक के समीप हुई। बस दुर्घटना में मेरे अग्रज स्व. श्री शिवेन्द्रसिंह रघुवंशी जी का स्वर्गवास हुआ था । मेरे भाई उस समय भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं मण्डी अध्यक्ष थे ।
★ मेरे स्व. पूज्य पिताजी चौधरी धीरज सिंह रघुवंशी जी प्रधानाध्यापक के पद से सेवा निव्रत होने के पश्चात निर्विरोध सरपंच चुने गये एवं बर्ष 1991 से 1994 तक पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें