भोपाल। भोपाल मण्डल के कोलारस स्टेशन पर तीन गाड़ियों के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि बढ़ा दी गई हैं। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल के कोलारस स्टेशन पर गाड़ियों के दिए गए प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छः माह तक बढ़ा दिया गया है। जिसके सनुसार गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक 28.04.2024 तक कोलारस स्टेशन पर 03.48 बजे पहुँचकर, 03.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस दिनांक 28.04.2024 तक कोलारस स्टेशन पर 21.48 बजे पहुँचकर, 21.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
2- गाड़ी संख्या 21125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस दिनांक 29.04.2024 तक कोलारस स्टेशन पर 03.48 बजे पहुँचकर, 03.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस दिनांक 29.04.2024 तक कोलारस स्टेशन पर 21.48 बजे पहुँचकर, 21.50 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।
3- गाड़ी संख्या 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 28.04.2024 तक कोलारस स्टेशन पर 20.43 बजे पहुँचकर, 20.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14317 इंदौर- देहरादून एक्सप्रेस दिनांक 30.04.2024 तक कोलारस स्टेशन पर 02.46 बजे पहुँचकर, 02.48 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें