
धमाका ग्रेट: मेरे घर आई एक नन्हीं परी, नगर के व्यवसाई बत्रा एजेंसी के मालिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव रविंद्र बतरा के घर खुशियों की सौगात आई, बेटे बहु ने दिया कन्या जन्म का तोहफा
शिवपुरी। नगर के व्यवसाई बत्रा एजेंसी के मालिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव रविंद्र बतरा के घर खुशियों की सौगात आई है। उनके बेटे और बहू ने एक सुंदर सी कन्या को जन्म दिया है जिसे अस्पताल से शिवपुरी स्थित मंगल कॉलोनी निवास पर लाया गया।कन्या धन की प्राप्ति को लेकर घर को गुब्बारों से सजाया गया था। साथ ही ढोल बजाकर उसकी अगवानी की गई और आतिशबाजी भी छोड़ी गई। परिवार के सभी सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे। नन्ही परी के कदमों के निशान अंकित किए गए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें