
मातृशक्ति ग्रुप ने हरियाली का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया
शिवपुरी। शहर के प्रख्यात मातृशक्ति ग्रुप द्वारा हरियाली का उत्सव बड़ी धूमधाम से ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल में मनाया गया जहां मातृशक्ति ग्रुप की सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हरियाली मनाई सभी महिलाएं ग्रीन थीम के अनुरूप उपस्थित हुई इसके बाद मातृशक्ति ग्रुप के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा सभी का स्वागत किया गया साथ ही सभी के लिए तंबोला गेम एवं अन्य कई तरह के गेम रखे गए जिसमें सभी ने हिस्सा लिया और कई सारे इनाम भी जीते साथी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया जिससे हम अपने पर्यावरण में हरियाली को बढ़ावा दे सकें इसके उपरांत सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था भी की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किरण उप्पल डॉ सुषमा पांडे अनु मित्तल विभा रघुवंशी ऋषि वाला गॉड इंदिरा श्रॉफ नमिता गोयल मनिका शर्मा वंदना शर्मा प्रेमलता श्रीवास्तव शोभा पुरोहित सरिता थाना ज्योति शर्मा मीनू दुबे पिंकी गोस्वामी अनीता मिश्रा रघुवंशी विभा मंजू शाक्य सीमा वर्मा सुगंधा शर्मा नीलम जावड़ेकर सुंदरी भदोरिया पद्मिनी ठाकुर ज्योति त्रिवेदी प्रमिला साधना शर्मा निशा शर्मा पूनम पुरोहित चंद्रा मेहता नेहा भार्गव गुंजन खेमरिया विजयलक्ष्मी इंदिरा सराफ एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें