शिवपुरी। भारतीय देवी देवताओं का यूं तो कई देशों में बोलबाला है लेकिन अरब देश दुबई में भी हिंदू देवी देवताओं का विशाल मंदिर स्थित हैं और उसमें लगभग सभी देवी देवता विराजे हैं। माफ कीजिएगा अभी तक कई लोग दुबई की यात्रा पर भारत से जाते रहे हैं जिनके वीडियो फोटो वार, क्लब, होटल, बीच किनारे तो दिखते आए हैं लेकिन पहली बार दुबई के मंदिर की वीडियो ग्राफी के साथ दर्शन यात्रा धमाका के लिए लेकर आए हैं शिवपुरी नगर
के ख्यातिनाम व्यवसाई द्वारका गुप्ता जी संचालक दीपक पाइप एंड सेनेटरी धर्मशाला रोड शिवपुरी। (देखिए वीडियो जो दुबई के मंदिर का हैं) आप बीते दिनों अपनी पत्नी, नातिन आदि के साथ दुबई की यात्रा पर गए हुए थे। आप भी अगर दुबई जाएं तो इस मंदिर के दर्शन करना न भूलें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें