इसी मौके पर मीडिया के समक्ष उन्होंने पहले कांग्रेस पर खुलकर हमला बोला बाद में सिंधिया के इशारे पर केस दर्ज होने का आरोप जड़ा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने डेढ़ लाख वोटो से हारने वालों के कहने पर केस दर्ज किया हैं। जब उनसे मीडिया ने पूछा की ये डेढ़ लाख के हारने वाले कौन हैं तो उन्होंने कहा की सब जानते हैं पूरा देश जानता है कल तक हमारे यहां श्रीमंत थे आज भाई साहब हो गए। (सुनिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान दाऊ ने क्या कहा)
पुरानी तहसील पर हुए एक जुट
बीते रोज पुलिस ने विधायक पिछोर के पी सिंह पर केस दर्ज किया था। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने इस एफआईआर के बाद मामले की गहनता से जांच किए जाने, जिस वीडियो को लेकर केस दर्ज किया गया उसकी पूरी छह मिनिट की वीडियो पुलिस को देकर पड़ताल करने की मांग की। बीजेपी के विरोध में नारे लगाए और एसपी रघुवंश सिंह को ज्ञापन भेंट किया। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, पोहरी के कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाह, एपीएस चौहान, साजिद विद्यार्थी, महेंद्र जैन भइयन, चंद्रकांत शर्मा मामा, संता शर्मा, वासित अली, जीनेश जैन, अनिल शर्मा अन्नी, पारम सिंह रावत, संजय गुप्ता पार्षद, लालू रघुवशी, आलोक शुक्ला आदि मौजूद थे।
सीनियर लीडर ए पी एस चौहान ने जताया रोष
एनएसयूआई के कई सालों तक जिलाध्यक्ष रहे ग्वालियर संभाग में ए पी एस के नाम से मशहूर नेता ने कड़ा रोष प्रकट किया। कहा की कांग्रेस की बढ़ती ताकत को देखकर बीजेपी को सत्ता जाती दिखाई देने लगी हैं। (सुनिए सीनियर लीडर ए पी एस चौहान को)
पिछोर में तीस सालों से जनता का दिल जीतने वाले लोकप्रिय विधायक महिलाओं का सदैव सम्मान करते आए हैं। उनके वीडियो को तोड़ मरोड़कर वायरल किया गया और पुलिस ने बिना जांच के केस दर्ज कर लिया ये गलत बात हैं। हमने एसपी से पूरे मामले की जांच की मांग की हैं अगर केस वापस नहीं लिया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
पिछोर में तीस सालों से जनता का दिल जीतने वाले लोकप्रिय विधायक महिलाओं का सदैव सम्मान करते आए हैं। उनके वीडियो को तोड़ मरोड़कर वायरल किया गया और पुलिस ने बिना जांच के केस दर्ज कर लिया ये गलत बात हैं। हमने एसपी से पूरे मामले की जांच की मांग की हैं अगर केस वापस नहीं लिया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
(बारी बारी से सुनिए किसने क्या कहा)(शिवपुरी से टिकिट की मांग कर रहे युवा कांग्रेस नेता जिनेश जैन को सुनिए) (पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल को सुनिए)(पोहरी से कांग्रेस के प्रबल दावेदार कैलाश कुशवाह ने सुनिए क्या कहा)
(पिछोर से ब्राह्मण समाज ने भी केस दर्ज किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई)
(पिछोर से ब्राह्मण समाज ने भी केस दर्ज किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई)
(ये हैं पिछोर की महिला नेत्री, सुनिए)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें