शिवपुरी। तीन स्कूली छात्राएं एक वाहन में लिफ्ट लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान अपहरण के शक में एक छात्रा अचानक वाहन से कूद गईं। जिसमें उसे चोट आईं हैं। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना तेंदुआ थाना क्षेत्र के भेड़ोंन गांव की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, भेड़ोंन गांव की मुस्कान शर्मा (7वीं), रीना शर्मा और दिव्या शर्मा (6वीं) क्लास में पढ़ती है। मुस्कान शर्मा ने बताया कि हम तीनों पैदल स्कूल जा रही थी। इसी दौरान हमने कैम्पर वाहन को हाथ देकर रोक लिया। वाहन में 4 सरदार बैठे थे। हम कैम्पर की ट्रॉली में बैठ गए, लेकिन स्कूल आने के बाद भी ड्राइवर ने वाहन को नहीं रोका। मुझे लगा कि हमारा अपहरण हो गया, इसके बाद मैंने कैम्पर से छलांग लगा दी। छात्रा मुस्कान ने बताया, मैं जैसे ही सड़क पर गिरी। इसके बाद ड्राइवर ने वाहन रोक दिया। बाद में मेरी दोनों सहेलियां भी उतर गई। इसके बाद कैम्पर वाहन में सवार एक सरदार ने मुझे 200 रुपए दिए और मौके से भाग गए। छात्राओं के अपहरण के प्रयास की खबर लगते ही एक्टिव हुई पुलिस ने पड़ताल की तो मामला कुछ अलग ही निकला।
तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि कैम्पर वाहन भेड़ोंन गांव के पास कृषि फार्म पर रहने वाले शेर सिंह का है। रीना और दिव्या ने पूछताछ में बताया कि हम कई बार उस वाहन में सवार होकर स्कूल जाते थे। आज स्कूल जाते वक्त हमें फिर एक बार वाहन मिला था जिसे हाथ देकर मुस्कान ने रोक लिया। इसके बाद हम वाहन में सवार होकर स्कूल की जा रहे थे। वाहन तेज रफ़्तार में था, इसलिए वह थोड़ा आगे निकल गया था। इसी बात से डरी मुस्कान ने वाहन से छलांग लगा दी। थाना प्रभारी विवेक यादव से बताया कि वाहन मालिक शेर सिंह से फोन पर बात हुई। उसके द्वारा भी यही बताया गया है। शेर सिंह को थाने बुलाया गया था। हालांकि अभी इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें