शिवपुरी। अंबाला, हरियाणा के ढोंगी बाबाओं से जरा सावधान हो जाइए, ये नगर में सक्रिय हैं और महिलाओं को बातों में उलझाकर गहने, नगदी ले जाते हैं। कल मनियर में पानी पिलाकर एक महिला को बेहोश किया, फिर मोबाइल ले गए, महिला ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। फिल्मी अंदाज की इस घटना में जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार इन बाबाओं ने महिला को बात करते-करते सम्मोहित कर लिया और उसके घर में कई तरह के क्लेश बताते हुए शांति के लिए दुआ करने की बात कही। महिला बाबाओं की बातों में आ गई। शहर में बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गिराेह के दो बाबाओं ने मनीयर क्षेत्र में कई घरों में वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। इसी बीच यह एक महिला के घर में वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए। हालांकि बाद में बाबाओं को पकड़ लिया। पुलिस उन्हें मौके से मोटर सायकल पर बिठा कर थाने ले गई। जानकारी के अनुसार बुधवर की दोपहर मनीयर क्षेत्र में स्थित ठाकुर बाबा कालोनी में बुधवार दोपहर दो बाबा पहुंचे। इन बाबाओं ने घर-घर दस्तक देकर रुपये मांगना शुरू किए। जिन घरों से रुपये मिल गए और महिलाएं इनकी बातों में नहीं आईं, वहां से यह रुपये लेकर निकल गए। जिन घरों से बाबाओं को रुपये की जगह आटा अथवा अन्य सामान देने की बात की गई, वहां से इन्होंने कुछ नहीं लिया। इसी क्रम में ठाकुर बाबा कालोनी में ही किसी महिला के घर में यह बाबा पहुंचे। इन बाबाओं ने महिला को बात करते-करते सम्मोहित कर लिया और घर में तमाम तरह के क्लेश बताते हुए शांति के लिए दुआ करने की बात कही।महिला बाबाओं की बातों में आ गई और अपने बच्चों के नाम से दुआ करने के लिए बाबाओं को घर के अंदर बुला लिया। बाबाओं ने उक्त महिला के घर पर ही खाना पीना किया और इसके बाद बाबाओं ने महिला के बच्चों के नाम पर दुआ करने का ढोंग रचा। इसी दौरान पानी में कुछ मिलाकर उन्हें पिला दिया इससे बच्चे बेहोश हो गए। बाबा ने महिला से 200 रुपये लिए ही साथ ही उसका मोबाइल भी ले लिया। इसके बाद बाबा वहां से रफूचक्कर हो गए। कुछ देर बार महिला की तंद्रा टूटी तो उसने बच्चों को बेहोशी की स्थिति में देखा, जिस पर उसने बाबाओं को तलाशने का प्रयास करते हुए उनका पीछा किया। वह बाबाओं को पुराने टोल टैक्स के पास पकड़ने में कामयाब हो गई। इसी दौरान वहां मौके पर पुलिस पहुंच गई। पूछताछ में बाबाओं ने अपना नाम किशनपाल सिंह और सुनील सिंह अंबाला हरियाणा बताया।
पुलिस बाबाओं को लेकर थाने चली गई और महिला शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने आने की बात कहकर वहां से चली गई लेकिन इसके बाद वह थाने नहीं पहुंची।
अकेली महिला देखकर बनाते हैं निशाना
इस तरह के बाबा अक्सर कालोनी और मोहल्लों में घूमते हुए ऐसे घरों को वारदातों करने के लिए निशाना बनाते हैं।
जहां पर बच्चे और महिलाएं अकेले होते हैं। पहले यह महिलाओं को धार्मिक आस्था से जुड़ी हुई बातें करते हुए उन्हें अपनी बातों में फंसा कर सम्मोहित करते हैं और फिर वहां वारदात को अंजाम देते हैं। इसी तरह का गिरोह कुछ समय पहले पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम मारौरा में भी पकड़ा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें