शिवपुरी। श्री दिगंबर जैसवाल जैन समाज कार्यकारिणी की एक विशेष मीटिंग का आयोजन दिनांक 03/09/2023 को श्री दिगंबर जैसवाल जैन भवन शंकर कॉलोनी पर रखा गया। मीटिंग शाम 7:00 से श्री दिगंबर जैसवाल जैन समाज शिवपुरी के अध्यक्ष श्री बृजेंद्र जैन की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई मीटिंग में संरक्षक समिति सदस्य/ परामर्श दात्री समिति सदस्य एवं कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे वोट बैंक की गंदी राजनीति के चलते लगातार जैन तीर्थों पर हो रहे अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण,आए दिन जैन संतों पर किए जा रहे हमले आदि को जैन समाज आखिर कब तक बर्दाश्त करती रहेगी कब तक हम कुम्भकरणीए नींद में सोते रहेंगे अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक-एक करके हमारे सारे तीर्थ क्षेत्र हमारे हाथ से निकल जाएंगे हमें इस विषय पर गंभीर विचार करने होंगे बैठक मैं उपस्थित साधर्मी बंधुओ द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए एवं समस्त जैन समाज से एकजुट होने एवं राजनैतिक क्षेत्र में चाहे वह किसी भी पार्टी का प्रत्याशी हो जो जैन तीर्थ क्षेत्रों की रक्षा करेगा उस कैंडिडेट को एकजुट होकर वोट करने एवं पूर्ण रूप से समर्थन देने की अपील की गई एवं आगामी समय में समस्त जैन समाज की एक विशेष मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया गया* l
बैठक में निम्नांकित पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए
बृजेंद्र जी जैन (अध्यक्ष जैन समाज शिवपुरी), पवन जैन ठेकेदार (महामंत्री), स्वरूप चंद जी जैन गुरुजी(संरक्षक शिरोमणि), प्रेमचंदजी जैन प्रेम स्वीट (संरक्षक शिरोमणि), प्रकाश चंद जी जैन महामंत्री छत्री मंदिर ट्रस्ट,जे. के. जैन (एसबीआई), इंजी. प्रेम कुमार जैन,कैलाश चंद जी जैन, राकेश जैन रिक्की (मंत्री) ऋषभ जैन डब्बू (कोषाध्यक्ष), राजकुमार जैन राजू (मंत्री), पदम जैन (मंत्री), राकेश जैन पटवारी ( प्रचार मंत्री),दिनेश जैन मुरैना (संगठन मंत्री), जगदीश जैन शिक्षक (संगठन मंत्री) अनिल जैन शिक्षक, कल्याण जैन शिक्षक,जितेंद्र जैन जीतू,संजीव जैन इले.सुबोध जैन, अंकित जैन पुष्प मूवीज आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें