शिवपुरी। जिले के लिए बीते रविवार की देर शाम तब यादगार बन गई जब नगर के होटल पीएस रेसीडेंसी में आयोजित जिला स्तरीय पदारोहण समारोह और व्यापारिक सम्मेलन में देश के करीब आठ करोड़ व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के कई पदाधिकारी शिवपुरी आए। ये वो संगठन है जिसका गठन देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की प्रेरणा से हुआ। साल 1990 में प्रादुर्भाव में आए इस संगठन ने उनके दिए वचन को निभाते हुए आज देश के एक कोने से दूसरे कोने तक अपने मजबूत कदम जमा लिए हैं। पीएम वाजपेई की प्रेरणा से गठित कैट आज पीएम नरेंद्र मोदी की भी पहली पसंद हैं। इस संगठन की आवाज सबसे पहले सुनी जाती हैं और उसके सुझाव भी देश में लागू किए जाते रहे हैं। जल्द ही ऑनलाइन व्यवसाय, वाटसअप व्यवसाय जैसे महत्वपूर्ण कार्य देश में दिखाई देंगे। ये जानकारी पदारोहण समारोह के मंच से राष्ट्रीय महामंत्री, कैट नई दिल्ली प्रवीन खंडेलवाल ने दी।
उन्होंने उपयोगी जानकारी देते हुए कहा की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री कैट, नई दिल्ली प्रवीण खंडेलवाल ने कहा जो व्यापारी एमएसएमई में पंजीकृत होगा उसे कई तरह की सुविधा मिलेंगी। जैसे उसे बैंक से व्यापार के लिए लोन लेना है तो उसे दो फीसदी कम ब्याज लगेगा। यदि वह उद्यम आधार में पंजीकृत है तो फिर 45 दिन के अंदर उसे किसी भी डिस्प्यूट का समाधान मिलेगा।
जीएसटी ट्रिब्यूनल के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि अब तक व्यापारी को सीधे केस न्यायालय में लगाने पड़ते थे, और लंबे समय तक वह परेशान हो केस लड़ने को लेकर होता था, लेकिन अब जीएसटी ट्रिब्यूनल गठित किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से कम समय में व्यापारी को त्वरित न्याय मिलेगा। सेक्शन 138 पर बोलते हुए उन्होंने कहा इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की बात शासन से की गई है और जिले स्तर पर यदि इस तरह के कोर्ट गठित हो जाए तो व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं जन विश्वास बिल के बारे में बताते हुए
उन्होंने कहा इससे हैं, व्यापारियों को मीडिएशन में सहायता में मिलेगी, उन्हें कोर्ट के चक्कर नहीं काटने होंगे। आखिर में उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यापारी को धरना प्रदर्शन और बंद से बचना चाहिए उसकी जगह समाधान के तरीके निकालना चाहिए। यदि समाधान आखिर में ना मिले तब जाकर इस तरह का कदम उठाना चाहिए।
जीएसटी ट्रिब्यूनल के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि अब तक व्यापारी को सीधे केस न्यायालय में लगाने पड़ते थे, और लंबे समय तक वह परेशान हो केस लड़ने को लेकर होता था, लेकिन अब जीएसटी ट्रिब्यूनल गठित किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से कम समय में व्यापारी को त्वरित न्याय मिलेगा। सेक्शन 138 पर बोलते हुए उन्होंने कहा इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की बात शासन से की गई है और जिले स्तर पर यदि इस तरह के कोर्ट गठित हो जाए तो व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं जन विश्वास बिल के बारे में बताते हुए
उन्होंने कहा इससे हैं, व्यापारियों को मीडिएशन में सहायता में मिलेगी, उन्हें कोर्ट के चक्कर नहीं काटने होंगे। आखिर में उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यापारी को धरना प्रदर्शन और बंद से बचना चाहिए उसकी जगह समाधान के तरीके निकालना चाहिए। यदि समाधान आखिर में ना मिले तब जाकर इस तरह का कदम उठाना चाहिए।
आश्चर्य है कि यहां कोई भी बड़ा उद्योग संचालित नहीं हालत यही रहे तो हमारी युवा पीढ़ी रोजगार के लिए महानगरों में पलायन करेगी और एक दिन शिवपुरी बुजुर्गों का नगर बनकर रह जाएगा: कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन
शिवपुरी में उद्योगों की अपार संभावना है, और यहां पर क्लाइमेट भी उस ढंग का है। बावजूद इसके आश्चर्य है कि यहां कोई भी बड़ा उद्योग संचालित नहीं है, ऐसे में कैसे शिवपुरी जिले का विकास होगा। हालत यही रहे तो हमारी युवा पीढ़ी रोजगार के लिए महानगरों में पलायन करेगी और एक दिन शिवपुरी बुजुर्गों का नगर बनकर रह जाएगा। इसलिए राजनीतिक दलों के पास अभी भी अवसर है, वह शिवपुरी जिले के विकास के लिए ऐसी औद्योगिक संरचना तैयार करें ताकि यहां के युवा पलायन से बचें। यह बात रविवार रात कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट की होटल पीएस में आयोजित जिला स्तरीय पदारोहण समारोह और व्यापारिक सम्मेलन के दौरान आयोजन की अध्यक्षता करते हुए मध्य प्रदेश कैट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने कही।उन्होंने कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और आयोजन में मौजूद एडिशनल एसपी संजीव मूले को प्रस्ताव दिया कि जिस तरह ग्वालियर में व्यापारिक हितों के लिए संस्थाएं गठित हैं, जिसमें हर महीने प्रशासन और व्यापारियों की एक बैठक होती है, और शहर के विकास पर चर्चा होती है। ऐसे में इन बैठकों का आयोजन शिवपुरी में भी होना चाहिए, ताकि यहां का विकास हो।
संस्था के प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता ने कहा कि जिला स्तरीय समन्वय समिति जब गठित हो जाएगी तो इससे व्यापारी और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित होगा और यही समन्वय उन्हें अपने व्यापारिक क्षेत्र को बढ़ाने में कारगर होगा।व्यापारियों को कैट से जुड़ना अनिवार्य: सुमित
आयोजन में राष्ट्रीय सचिव सुमित अग्रवाल ने कहा कि लीडरशिप को डेवलप करने के लिए व्यापारियों को कैट से जुड़ना अनिवार्य है, क्योंकि उन्हें व्हाट्सएप पर ही देश-विदेश के व्यापारियों के साथ व्यापार करने का उनसे संवाद स्थापित करने का अवसर मिलेगा।
पर्यटन की अपार संभावना, व्यापारी इस दिशा में आगे आएं
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि शिवपुरी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। टाइगर और चीते आने के बाद यहां व्यापार और अधिक बढ़ेगा। इसलिए पर्यटन के क्षेत्र में कैसे डेवलपमेंट हो व्यापारी इस पर भी सोचें।उन्होंने व्यापारिक और प्रशासनिक समन्वय के लिए समिति गठन करने पर अपनी सहमति दी। वही एडिशनल एसपी संजीव मूले ने इंदौर की तर्ज पर शिवपुरी में व्यापार- प्रशासन समन्वय का सुझाव दिया।स्मार्ट व्यवसाय के लिए रहें सचेत, अपडेट: इंजीनियर पवन जैन
प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर पवन जैन ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन के निर्देश और सहयोग पर शिवपुरी में कैट का गठन हुआ और पदाधिकारी भी निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन से 5 ट्रिलियन डॉलर होने जा रही है। जिससे देश के विकास पर बढ़ा असर पड़ेगा। नया इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलप होगा और नई योजनाएं आएंगी। उन्होंने सभी व्यापारियों को कहा कि वह सचेत रहें, अपडेट रहे, अपग्रेड रहें ताकि स्मार्ट तरीके से व्यापार किया जा सके।
गंगाधर ने दिया स्वागत भाषण
आयोजन के आरंभ में स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष गंगाधर गोयल ने दिया, जबकि महामंत्री सौरभ सांखला ने आभार ज्ञापित किया।
तीन स्तरीय संचालन से बांधा समां
कार्यक्रम का संचालन तीन स्तरीय रहा, जिसमें राजेश गोयल रजत, संजीव जैन संचालक कैपिटल कंप्यूटर और मानिक जैन ने किया।
ये नए चेहरे जिनको दिलाई शपथसंस्था के इन नए पदाधिकारी टीम ने पद और गोपनीयता की शपथ कैट पदाधिकारी से ली,
जिसमें गंगाधर गोयल, अध्यक्ष, सौरभ सांखला महामंत्री, कोषाध्यक्ष पारस जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन, प्रदेश संयुक्त मंत्री सिद्धार्थ लड़ा सहित संस्था के सभी नवीन पदाधिकारी और जिम्मेदार शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें