शिवपुरी। उच्च पद के प्रभार की प्रक्रिया के तहत जारी काउंसलिंग के दौरान मंगलवार को शेष बचे सात उमावि शिक्षकों की हाईस्कूल प्राचार्य के प्रभार के लिए काउंसलिंग उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुई जिनमें 6 शिक्षकों ने प्रभार के लिए स्कूलों का चयन ऑनलाईन किया है जबकि एक शिक्षिका ने परित्याग कर दिया है। मंगलवार को जिन शिक्षकों ने विकल्प का चयन किया है उनमें भूपेन्द्र शर्मा हाईस्कूल टोडा पिछोर, संजय जैन ढला पिछोर, संजीव पुरोहित सीएम राइज स्कूल शिवपुरी, मुरारीलाल गुप्ता सीएम राइज स्कूल, राकेश भार्गव डबियाकला व ममता श्रीवास्तव ने हाईस्कूल देहरदा गणेश का चयन किया है जबकि कविता अग्रवाल ने प्राचार्य के प्रभार का परित्याग कर दिया है। बता दें कि इससे पूर्व 29 उमाशिक्षक, 40 हैडमास्टर व 4 व्याख्याता प्रभार के लिए संस्था का चयन कर चुके हैं। इस तरह अब जिले में कुल 79 नए हाईस्कूल प्राचार्य जल्द ही स्कूलों में प्रभार संभालते नजर आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें