शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर कायस्थ समाज शिवपुरी द्वारा समाज की बेटियों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कायस्थ समाज शिवपुरी के अध्यक्ष श्री हरिओम श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष श्री विष्णु श्रीवास्तव,समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमति संध्या श्रीवास्तव, कायस्थ एकता समिति के अध्यक्ष एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव, एव समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री के.एन.श्रीवास्तव , श्री रमेश श्रीवास्तव,श्री श्रीवल्लभ श्रीवास्तव, श्री बसंत श्रीवास्तव, श्री नीलेश श्रीवास्तव, श्री मनीष श्रीवास्तव, डॉ हरिओम श्रीवास्तव ,श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री राकेश भटनागर, श्री शैलेश भटनागर,श्री जसपथ श्रीवास्तव, श्री सुरेश बाबू श्रीवास्तव, श्री राकेश श्रीवास्तव, श्री राम कुलश्रेष्ठ द्वारा समाज की लगभग आधा सैकड़ा से भी अधिक बालिकाओं के मस्तक पर (टीका) चंदन रोली लगाकर भगवान चित्रगुप्त परिवार की तस्वीर एव कुछ राशि भेट कर सम्मानित किया गया!सम्मानित की गई बालिकाओं में कु.मानेश्वेरी कुलश्रेष्ठ, आयुषी सक्सेना, सलोनी श्रीवास्तव, अनुष्का श्रीवास्तव, पीहू, कूहू, हिमाधुरी,अनिमिका,कनिष्का, आकांछा, प्रेयणा, ईवा, खुशी, कुमद, संध्या, निहारिका, शुभी, अंशिका, परिमिता, आदि बालिकाएं उपस्थित रहीं इस अवसर पर महिला उपाध्यक्ष श्रीमति सुभाष श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया तदउपरांत समाज के लोगो द्वारा भंडारा प्रसादी ग्रहण किया गया,कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मुकेश अनुरागी द्वारा किया गया, इस अवसर पर समाज के सैकड़ों सम्मानित महिलाये, पुरुष तथा बच्चे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें