शिवपुरी। म प्र उर्दू अकादमी भोपाल द्वारा शिवपुरी में आयोजित तलाशे जौहर कार्यक्रम के तहत ग़ज़ल प्रतियोगिता की विजेता शिवपुरी की उर्वशी गौतम को अकादमी की तरफ़ से तीन हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया । वहीं दूसरे स्थान पर रहे वैराड़ के ग़ज़लकार सतीश दीक्षित किंकर को दो हज़ार रुपए व तीसरे स्थान पर रहे बदरवास के मुकेश शर्मा को एक हज़ार रुपए का चैक प्रदान किया गया। सभी विजेताओं ने अकादमी की निदेशक व देश की प्रख्यात शायरा डॉ0 नुसरत मेहदी साहिबा का शुक्रिया अदा किया।सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित एक अत्यंत सादा व गरिमामय कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार व आज तक न्यूज़ चैनल के ज़िला ब्यूरो प्रमुख प्रमोद भार्गव, शासकीय कन्या महा विद्यालय के से.नि. प्राचार्य प्रोफ़ेसर लखन लाल खरे, छत्री आफ़ीसर अशोक मोहिते, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के से.नि. वरिष्ठ प्रबंधक राम पंडित व ज़िला उर्दू समन्वयक सुकून शिवपुरी के कर कमलों से यह चैक प्रदान किए गये। इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा ओज विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा अन्य शायरों डॉ0 महेंद्र अग्रवाल, डॉ0 ऐच0 पी0 जैन, यूसुफ़ अहमद क़ुरैशी, दिनेश वशिष्ठ, सत्तार शिवपुरी, याक़ूब साबिर, मुबीन अहमद मुबीन, आदित्य शिवपुरी, सुभाष पाठक ज़िया, प्रदीप अवस्थी सादिक़, घनश्याम शर्मा व शेमारू TV की वाह वाह फ़ेम शायरा अंजलि प्रेम दीवानी को भी अकादमी की तरफ़ से चैक प्रदान किए गये कार्यक्रम का संचालन सलीम बादल ने किया । सुकून शिवपुरी ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें