ये पहली खबर जो धमाका ने ब्रेक की, क्लिक
ये लोग थे कार में सवार
जानकारी के मुताबिक़ ग्वालियर शहर के किला गेट क्षेत्र के रहने वाले बाबु लाल अग्रवाल (70) अपने बड़े भाई घनश्याम दास अग्रवाल (72) और अपनी पत्नी जयमाला अग्रवाल (50), बेटा प्रियांक अग्रवाल (30), प्रियांक के बेटा पार्थ (4) और बेटी दिशा (5) के साथ कार में सवार होकर राजस्थान के सिमरानिया में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान कार सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी के पास द हाइवे फ्यूल्स के पास निर्माणधीन पुलिया पर ग्वालियर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई।अंतिम चरण में निर्माण, करना पड़ रहा सिंगल ट्रैक
बता दें की खुबत घाटी पर फोरलेन का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ हैं लेकिन संकेतक, साइड जाली, दीवारों पर कलर आदि कुछ काम अंतिम चरण में हैं। जिसके चलते फोरलेन को सिंगल ट्रैक करना पड़ता हैं लेकिन नवीन निर्माण इतना शानदार हुआ हैं की भारी वाहनों की स्पीड काफी बढ़ गई हैं। वे बेलगाम वाहनों को भगाते हैं। दूसरी बात सिंगल ट्रैक पर भी एक साथ तीन वाहनो के चलने की जगह होने के बाद भी स्पीड के फेर में लगातार हादसे हो रहे हैं। जब तक निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक वाहनों को इस इलाके से गति नहीं बल्कि संभलकर चलने की आवश्यकता हैं। साथ ही जब तक सिंगल ट्रैक पर ट्रेफिक चलाया जा रहा हैं। रास्ते में दो तीन जगह सूचना अंकित किए जाने की आवश्यकता हैं जिससे हादसों को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें