करैरा। नगर के महुअर कॉलोनी में राधा अष्टमी के अवसर पर ब्राह्मण महिला मंच ने भव्य आयोजन किया। जिसमें गीत, संगीत, नृत्य, मटकी फोड़ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विदित हो कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही राधा अष्टमी का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण का नाम हमेशा राधा जी के साथ लिया जाता है राधा अष्टमी का पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है इस दिन विवाहित महिलाएं संतान सुख और अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखतीं हैं पौराणिक कथाओं के अनुसार जो लोग राधा रानी जी को प्रसन्न करते हैं उनसे भगवान श्रीकृष्ण अपने आप प्रसन्न हो जाते हैं कहा जाता है कि इस व्रत को करने से घर में मां लक्ष्मी आती हैं और सकल मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं राधा रानी के बिना भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है इसलिए राधा अष्टमी का त्यौहार भी जन्माष्टमी की तरह ही मनाया जाता है।इस कार्यक्रम में मंडल की समस्त महिला साथियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में राधा कृष्ण की झांकी का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता में सुधा त्रिपाठी व नेहा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, राधा कृष्ण की झांकी में राधा शर्मा एवं श्वेता शर्मा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुषमा तिवारी व पूजा शर्मा ने बताया की समय-समय पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहने से समाज में अच्छा संदेश जाता है और समाज में उत्साह बना रहता है कार्यक्रम में अनीता शर्मा ,उमा तिवारी, सुषमा तिवारी ,अर्चना दुबे ,नेहा शर्मा, राधा शर्मा, सुधा त्रिपाठी ,संगीता मिश्रा, सुषमा चतुर्वेदी ,उर्मिला मनीष दुबे एवम समस्त ब्राह्मण महिला मंच की सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें