SHIVPURI शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉक्टर केवी वर्मा सहित अन्य तीन डॉक्टरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाकर नर्स श्रीमती लोकेश नामदेव ने खुदकुशी की कोशिश की हैं। जिसकी हालत गंभीर हैं। नर्स ने एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा हैं जिसमें आरोप लगाए हैं। डीन के अलावा डॉक्टर आशुतोष चौरशी, मेटरन सीमा थॉमस एवम अंजुलता राय के नाम भी सुसाइट नोट में लिखे हैं। पूरा मामला ड्यूटी से जुड़ा हुआ लग रहा हैं। एडवोकेट विजय तिवारी ने इस मामले को लेकर कहा की यह नर्स उनके पास एक दिन पहले आई थी बताया था की मेडिकल कॉलेज के डीन वर्मा उनकी ड्यूटी बार बार बदलते हैं। जिससे वह परेशान हैं। जिस पर उन्होंने उसे बाद में आकर विस्तार से बताने कहा था लेकिन आज जिंदगी छोड़ने जैसा घातक कदम उठा लिया। इधर सुसाइट नोट में भी खुद की दुर्घटना के बाद भी ड्यूटी लगाने का जिक्र हैं। उसने अपने पति से कान्हा बच्चे को अच्छा इंसान बनाने का सपना अधूरा रहने कहा। किसी अन्य बच्चे की पढ़ाई पूरी होने पर उसे घर भेजने की बात लिखी हैं। कुल मिलाकर पूरा मामला जांच के एंगिल पर आ खड़ा हुआ हैं।
डीन ने कहा स्टाफ नर्स बनाने की जिद, नियम ही नहीं
डीन वर्मा ने धमाका को बताया की शासन के पंद्रह दिन पहले आए आदेश के विपरीत उक्त नर्स जबरिया स्टाफ नर्स बनाने का दवाब बना रही हैं। जो संभव नहीं हैं। नर्स ने नींद की गोलियां खाई हैं हालत ठीक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें