Responsive Ad Slot

Latest

latest

शिक्षक दिवस पर गुरुनानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन

बुधवार, 6 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
* विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर एवम् श्रीफल भेंट कर शिक्षकों का किया सम्मान
* विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार, दिनांक 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। जिसमे गुरु नानक ग्रुप ऑफ स्कूल के सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर एवम् श्रीफल भेंटकर विद्यार्थियों द्वारा सम्मान दिया गया।
इसी दिन शिक्षक दिवस, श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं सुंदरकांड के पाठ तीन कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए गए। जिससे बच्चों, शिक्षक - शिक्षिकाओं एवम् अन्य स्टाफ में उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं स्कूल प्राचार्य कीर्ति चावला द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं उच्चकोटी के शिक्षक डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवम् पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान भारत विकास परिषद से मौजूद साकेत गुप्ता, विजय अरोरा एवं अरविंद गोयल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल की दो शिक्षिकाओं (आरती राठौर एवं ममता अवस्थी) एवम् दो विद्यार्थियों (पीयूष शर्मा,कक्षा-7 एवम् तक्शिका मंगल, कक्षा-9) का फूल माला पहनाकर, शॉल व श्रीफल के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया।
शिक्षक दिवस के मौके पर सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों का आशीर्वाद लिया एवम् शिक्षकों के मनोरंजन हेतु गेम्स एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साहित होकर विभिन्न वेशभूषाओं में तैयार होकर (कान्हा के रूप में, कृष्ण वासुदेव और देवकी के रूप में) सज संवर कर पहुंचे और श्रीकृष्ण जन्मलीला का मंचन किया।
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर महिपाल अरोरा द्वारा भागवत गीता, भगवान श्रीकृष्ण और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन के बारे में बच्चों को बताया एवम् उनसे प्रेरणा लेने को कहा।
सुंदरकांड पाठ के बाद चेयरमैन एम.एस. अरोरा ने कहा की बहुत ही सुंदर सुंदरकांड का आयोजन हुआ और समस्त भजन मंडली को धन्यवाद ज्ञापित किया। सुंदरकांड पाठ के बाद सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, स्टाफ ने मिलकर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।















Sunderkand was organized in Guru Nanak Group of Schools on Teacher's Day (5 September 2023).
The students honored the teachers by putting tilak and offering shreephal. Various cultural programs were also organised.
All the teachers of Guru Nanak Group of School were honored by the students by putting tilak and presenting shreephal.On this day three programs Teacher's Day, Shri Krishna Janmashtami and Sunderkand were organized simultaneously. Due to which enthusiasm was seen among the children, teachers and other staff.
At the beginning of the program, the members of the Bharat Vikas Parishad withschool principal Kirti Chawla started the program by garlanding and worshipping the idols of former President of India and high class teacher Dr. Sarvepalli Radhakrishnan and Lord Shri Krishna.
During the program, Saket Gupta, Vijay Arora and Arvind Goyal present of Bharat Vikas Parishad, honoured two teachers (Aarti Rathore and Mamta Awasthi) and two students (Piyush Sharma, Class-7 and Takshika Mangal, Class-9) of Gurunanak International School. was honored by certificate along with shawl and Shreephal.
On the occasion of Teacher's Day, all the students took the blessings of the teachers and games and cultural programs were presented by the children for the entertainment of the teachers. 
At the same time, they were excited about Shri Krishna Janmashtami, the students dressed up in different costumes (as Kanha, Krishna Vasudev and Devaki) and performed Shri Krishna Janamleela.
At the end of the program, director Mahipal Arora told the children about Bhagwat Geeta, Lord Shri Krishna and the life of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan and asked them to take inspiration from them.
After Sunderkand , Chairman M.S. Arora said that Sunderkand was organized beautifully and thanked the entire bhajan group. After Sunderkand , all the teachers and staff together received Bhandara Prasad.













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129