Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज की रामकथा स्थल का निरीक्षण करने गसवानी पहुंचे "पीठाधीश स्वामी दयाराम दास जी महाराज", शिवपुरी पहुंचने पर सैकड़ों भक्तों ने किया उनका भव्य स्वागत

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील में स्थित ग्राम पंचायत गसवानी के कोटरी हनुमान मंदिर पर 16 अक्तूबर से श्रीराम कथा का आयोजन होने जा रहा हैं। इस कथा के लिए स्थल का निरीक्षण करने ब्रह्मपुरी ऋषिकेश आश्रम के पीठाधीश महामंडलेश्वर स्वामी श्री दयाराम दास जी महाराज और महंत श्री प्राचार्य जी महाराज गसवानी पहुंचे। जिन्होंने कथा स्थल का निरीक्षण करने के बाद वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर के महंत रमाकांत दास जी महाराज से लम्बी चर्चा कर प्रचार प्रसार का जिम्मा सौंपा।
इस दौरान स्वामी दयाराम दास जी महाराज शिवपुरी स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां उनसे उनके परम भक्त सतीश उपाध्याय, डॉ रामकुमार शिवहरे, आरएस गौर आदि सैकड़ों भक्तों ने मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 
स्थापना दिवस पर हो रहा भव्य आयोजन
गसवानी गांव में श्री कोटरी वाले हनुमान जी मंदिर की स्थापना विक्रम संवत् 1602 f में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज द्वारा की गई थी। जिनका 478वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 1993 में 16 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि में श्री साकेतवासी कर्मयोगी समर्थ स्वामी श्री कर्ण योगी जी महाराज द्वारा मंदिर पर श्रीरामचरित मानस पाठ प्रारंभ किया गया था जिसके उपलक्ष्य में जनकल्याण हेतु गसवानी गांव में रामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसका भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण रविवार को स्वामी दयाराम जी महाराज द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। श्रीरामकथा का आयोजन 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगा जिसमें संत शिरोमणि रामभद्राचार्य जी महाराज और बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेन्द्र शास्त्री व पीठाधीश्वर श्रीक्षेत्र रामटेक सरकार नागपुर महाराष्ट्र के अजय रामदास जी महाराज उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने 16 सितम्बर को छिमछिमा हनुमान मंदिर विजयपुर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 14 अक्टूबर को श्रीराम कथा भव्य कलश यात्रा कीजरी धाम मंदिर से कोटरी वाले हनुमान मंदिर ब्रह्मपुरी गसवानी तक निकाली जाएगी और 15 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से श्रीराम कथा प्रारंभ होगी जिसका वाचन पद्म विभूषण श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से किया जाएगा। कथा के दौरान अष्टोत्तर भागवत पाठ भी कराया जा रहा है जिसके लिए यजमान बनाए जा रहे हैं और अष्टोत्तर भागवत पाठ में जो लोग यजमान बनना चाहते हैं उन्हें 21 हजार रूपए की राशि देने होगी जिसमें आचार्य दक्षिणा के साथ यजमान के भोजन और आवास की व्यवस्था शामिल रहेगी।
16 अक्टूबर को अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी महाराज ब्रह्मपुरी ऋषिकेश का 70वां जन्मदिन मनेगा
श्रीराम कथा के दौरान 16 अक्टूबर को अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास जी महाराज ब्रह्मपुरी ऋषिकेश का 70वां जन्मदिन मनाया जाएगा। जिसके लिए उनके सेवकों ने संपूर्ण तैयारी कर ली है। कथा के दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और 23 अक्टूबर को पूर्णाहूति और विशाल भंडारे के साथ कथा का विश्राम होगा। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129