Responsive Ad Slot

Latest

latest

ब्राह्मण समाज की बहुउद्देशीय बैठक संपन्न

रविवार, 10 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी की कोठी नंबर आठ के सामने डॉ बीके शर्मा के श्री राधा कृष्ण धाम निवास पर रखी गई।
ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं पंडित बालकृष्ण मिश्रा मुख्य अतिथि   ने भगवान परशुराम के ```चित्र``` पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने अपनी उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज की संगठन शक्ति को प्रदर्शित करना आज के जमाने में आवश्यक हो गया है कहने को ब्राह्मणों को सर्वोपरि स्थान दिया जाता है और समाज का मस्तिष्क कहा जाता है लेकिन व्यवस्थाओं की विकृतियों ने आज ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं की वर्तमान स्थिति परिस्थितियों में सबसे ज्यादा यदि कोई उपेक्षित वर्ग है तो वह है हम ब्राह्मण। हमें संगठित होना है हमें सुगठित होना है हमें अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी है हमें अपनी शक्ति को समय-समय पर प्रदर्शित करना है। यदि हमें अपना सम्मान अपने अधिकार पुनः प्राप्त करने के लिए परशुराम बनना पड़े तो हम बनेंगे।
पंडित हरगोविंद शर्मा एवं पंडित कैलाश नारायण भार्गव ने बताया कि 17 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश के शीर्ष ब्राह्मण नेतृत्व की एक प्रादेशिक बैठक ब्राह्मण समाज के प्रादेशिक पदाधिकारी पंडित सुनील पांडे के संयोजन में भोपाल में संपन्न होने जा रही है इसके पश्चात आगामी 24 सितंबर 2023 को उत्तराखंड हरिद्वार में विशाल शर्मा हरिद्वार के संयोजन में राष्ट्रीय ब्राह्मण महाकुंभ सम्मेलन होने जा रहा है उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों के लिए विचार विमर्श चर्चा करने हेतु अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी की कार्यकारिणी सदस्यों युवा इकाई परशुराम वाहनी एवं कर्मचारी संगठन सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी संगठन ब्राह्मण समाज तीर्थ इकाई आदि सभी इकाइयों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से पंडित राजेंद्र पांडे जी पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा कैप्टन जिला उपाध्यक्ष पंडित हरगोविंद शर्मा जिला महामंत्री पंडित नरहरी प्रसाद अवस्थी सतीश सरिया पंडित कैलाश नारायण कपराना पंडित सुरेश भार्गव पंडित सुरेश कुमार पाठक जी हरिवंश त्रिवेदी जिला सचिव महेंद्र कुमार शर्मा ओमप्रकाश   समाधिया बमरा द्वारका भटैले जिला शहर अध्यक्ष डॉक्टर बीके शर्मा गजेंद्र शर्मा गायत्री कॉलोनी देवेंद्र कुमार गोंड  कार्यक्रम का संचालन पंडित हरगोविंद शर्मा ने किया आभार व्यक्त पवन अवस्थी राजकुमार सडैया ने किया।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129