शिवपुरी। बच्चों के साथ खुलकर बात करें एवं पाठ योजना तैयार कर टीएलएम के माध्यम से गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य करें, इससे बच्चों को आसानी से समझ में आएगा। आप पूरी ईमानदारी और लगन सेप्रशिक्षण लें क्योंकि बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले आप लोग ही हैं। यह बात डाइट में शुक्रवार से प्रारंभ हुए एफएलएन प्रशिक्षण के अंतिम चरण में शिक्षकों को संबोधित करते हुए डाइट प्राचार्य आरकेएस चौहान ने कही। एपीसी मुकेश पाठक ने कहा कि एफएलएन प्रशिक्षण का क्रम 2027 तक चलेगा, इसलिए पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण लें। और प्रशिक्षण में सिखाई गई विषय वस्तु का उपयोग कक्षा शिक्षण में करें। शुक्रवार को डाइट में शिवपुरी विकासखंड के ठर्रा, सुरवाया, सतनवाड़ा व कन्या उमावि कोर्ट रोड जनशिक्षा केंद्र के शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए। प्रशिक्षण का शुभारंभ सीएसी कैलाश शाक्य द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया ।
82 शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
शिवपुरी में प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी आदित्य प्रकाश माथुर व सीएसी दिनकर नीखरा एवं लोकेश बोबल ने बताया कि इस चरण के शिक्षण में कुल 117 प्रशिक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 82 उपस्थित हुए हैं, जबकि 35 अनुपस्थित रहे हैं। अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। अलग-अलग कक्षों में मास्टर ट्रेनर महावीर शर्मा, निर्मल जैन, रामलखन राठौर, राकेश भटनागर, पुनीत मदान व जवाहर रावत विषयवार प्रशिक्षण दे रहे हैं। वहीं जनशिक्षक अरविंद सरैया, दीवान शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, सुनील उपाध्याय, नीरज शिवहरे व उम्मेद सिंह सगर प्रशिक्षण से संबंधित व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें