शिवपुरी। दुर्घटना में घायल यात्रियों की सहायता करने मानव वेलफेयर सोसाइटी टीम आज अस्पताल पहुंची। आज परमजीत ढाबे के पास फोरलेन पर कुछ श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटने से अनेक महिलाएं एवं बच्चे घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विषम परिस्थिति में मरीजों और उनके अभिवावकों को सहायता करने धार्मिक एवं सामाजिक संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी के अनेक सदस्य तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और उनको भोजन पानी इत्यादि आवश्यक सामग्री वितरित कर एक अनुकरणीय कार्य किया। सभी सदस्यों के साथ नायब तहसीलदार क्षिप्रा उपाध्याय जी, नगर आर आई श्री प्रमोद शर्मा जी , श्री राजेश ठाकुर, श्री संतोष शिवहरे, श्री राजीव भाटिया, श्री सतीश शर्मा, श्री अजय शर्मा, श्री राजेन्द्र राठौर एवं श्री हरवीर सिंह चौहान इत्यादि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें