शिवपुरी । जिले के पोहरी ब्लॉक के सीएम राइस में 400 से अधिक छात्राओं को अब मासिक धर्म के दौरान विद्यालय में ही सैनिटरी एटीएम वेंडिंग मशीन की सुविधा से आसानी से सैनिटरी पैड्स उपलब्ध हो सकेंगे ये मुमकिन हो पाया जिले की शक्ति शाली महिला संगठन जो की माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कार्य कर रही है जिले का पहला शासकीय सीएम राइस स्कूल जिसमें काॅम्बो सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और निष्पादन मशीन है जिसमें दोनो सुविधाए छात्राओं द्वारा शक्तिशाली महिला संगठन की पहल पर खुद अपने अंशदान से रुपये एकत्रित किए जिसमें स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपना अंशदान किया जो पैसे कम पड़े वह शक्तिशाली महिला संगठन ने मिलाए और छात्राओं की पीड़ा को समझा साथ ही 500 सैनिटरी पैड्स स्कूल को संस्थान द्वारा प्रदान किए। रवि गोयल ने सैनिटरी ने दोनो मशीन कैसे काम करती हे इसको बारीकि से समझाया उन्होने कहा सेनेटरी पैडस का सुरक्षित निष्पादन कितना जरुरी है क्योकि एक पैडस 200 साल तक भी जमीन में नष्ट नही होता जिससे हमारा पर्यावरण को काफी नुकसान होता है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक ने कहा कि सैनिटरी नैपकिन का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। महिलाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह मशीन लगने से बालिकाओं की हाइजीन की समस्या का समाधान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि छात्राओं को नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से आज विद्यालय में दोनो मशीन लगाई गई है आप इनका उपयोग करें । कार्यक्रम में सीएम राइस के प्रिंसीपल अचल सिंह कुशवाह एवम सीएम राइस के मुख्य स्वच्छता दूत ने काॅम्बो सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और निष्पादन मशीन का स्कूल की बच्चियों एवं शिक्षिकाओं के साथ फीता काटकर सुभारंभ किया। इस अवसर पर विधालय की छात्राए, स्कूल का समस्त स्टाफ, कर्मचारी एवम शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम करण एवं नितेश आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें