शिवपुरी। 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी करनल सुदिप्ता घोष के निर्देश पर आज स्थानीय सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया ! यह प्रतियोगिता भारत में G20 सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित की गई जिसका उद्देश्य वसुदेव कुटुंबकम के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी है! उक्त प्रतियोगिता को संपन्न कराने में 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर जय राम जाट, सूबेदार नरेंद्र, हरिराम, हवलदार ओमप्रकाश, राजेंद्र, सुरेश, नायक सुखविंदर के साथ-साथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना तथा सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के एनसीसी अधिकारी तृतीय अफसर नंदकिशोर शर्मा भी उपस्थित रहे! प्रतियोगिता संपन्न करवाने में विद्यापीठ के प्रबंधक श्री पवन शर्मा जी तथा प्राचार्य श्री दिनेश अग्रवाल का भी योगदान सराहनीय रहा!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें