शिवपुरी, 3 सितम्बर 2023। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे। इस उद्देश्य से सभी को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास है। इसी क्रम में कलेक्टर रवींद्र कुमार ने कहा मतदान में सभी की भागीदारी हो, तो दूसरी तरफ सीईओ बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदाताओं को जागरूक करने निकले। इधर नगर में सामाजिक संगठन की भी इसमें भागीदारी हो। सभी से यह अपेक्षा करते हुए रविवार को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है हर मतदाता वोट करे। उन्होंने इपी रेशो और जेंडर रेशो के बारे में बताया। मतदाता का नाम सूची में दो जगह ना हो उन्होंने फॉर्म 7 व 8 के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक के मतदाता घर पर ही मतदान कर सकते है। इसके लिए उन्हें फार्म 12 डी भरना होगा।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए और कहा कि अभी गणेश चतुर्थी और नवरात्रि के अवसर पर भी लोगों को जोड़कर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा सकती हैं। तथागत फाउंडेशन की ओर से आलोक इंदौरिया ने कहा कि जो बूथ सर्वाधिक वोटिंग करेगा उसे सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहता है। महिला मतदाता भी शत प्रतिशत मतदान करें इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को जोड़कर अभियान से जोड़ा जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ व स्वीप नोडल अधिकारी उमराव मरावी भी उपस्थित रहे।
सीईओ कोलारस ने बैलगाड़ी रैली निकाल कर किया मतदाताओं को जागरूक
अनुविभागीय अधिकारी व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोतीलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को ग्राम पंचायत बैरसिया में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस आफीसर सिंह गुर्जर द्वारा बैलगाड़ी पर सवार होकर देशी अंदाज में आदिवासी मतदाताओं के बीच जागरूकता रैली निकाली।
रैली के दौरान उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग मतदान कर जरूर करना होगा। जब तक मतदाता मतदान के लिए जागरूक नहीं होंगे और अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक मजबूत लोकतंत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसलिए सभी मतदाताओं को जागरुकता के साथ स्वतंत्र होकर मतदान करना चाहिए। मतदान मतदाताओं का अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है जिसे पूर्ण विश्वास के साथ निभाना चाहिए। बैलगाड़ी पर बैठकर रैली निकालते हुए आदिवासी बस्ती में उनकी क्षेत्रीय भाषा में ग्रामीण मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया तथा अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह निष्पक्ष, निडर होकर तथा लालच या लोभ या प्रलोभन रहित होकर अपने मत का प्रयोग जरूर करें और इस लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बने। इस रैली के बाद सभी आदिवासी समुदाय के लोगों को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई। साथ में खंड पंचायत अधिकारी अभिलाख सिंह, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला मौजूद रहा।
मतदाताओं को जागरूक करने सीएम राईज स्कूल पोहरी में बनाई गई मानव श्रृंखला
शिवपुरी में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। सीएम राईज मॉडल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी के प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह द्वारा अपने विद्यालय में युवा छात्र-छात्रा एवं नवीन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व 11 सितंबर तक मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वाए जाने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला बनाई गयी। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं हटाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक थी, किन्तु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों की सुविधा हेतु इस तिथि को बढ़ाकर अब 11 सितंबर तक किया गया है। अर्थात नाम बढ़ाए जाने से छूटे हुए एवं नवीन मतदाता अब मतदाता सूची में अपना नाम 11 सितंबर तक जुड़वा सकते हैं तथा संशोधन का कार्य भी इसी तिथि तक करवाया जा सकता है।
मतदाता जागरूकता के लिए सीएम राईज विद्यालय पर मानव श्रृंखला निर्माण में श्रीमती नीरजा शर्मा शिक्षिका, राजेन्द्र वर्मा तथा विशाल शर्मा का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह, एमके शर्मा, महेश कुमार स्वर्णकार, अमरदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश राठौर, चंद्रेश शर्मा, याशिर खान, हरकिशोर वर्मा, नवल सिंह, कुमारी कृष्णा वर्मा, श्रीमती रीता भदौरिया, श्रीमती कल्पना धाकड़, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव, बलराम झा, शंभुदयाल दोहरे एवं गुल्शन पॅवार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें