ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अचानक भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के मोरार एन्कलेव स्थित निवास सहयोग आवास जा पहुंचे। इस दौरान दोनों में बड़ी देर तक चर्चा हुई। शुरूआती चर्चा सभी के सामने हुई। सिंधिया, प्रभात झा की धर्मपत्नी रंजना झा, उनके पुत्र तुषमुल व अयत्न झा से मिले और बातचीत की। इस दौरान प्रभात झा के सहयोगी व पार्टी से जुड़े लोग भी उपस्थित थे। बाद में सिंधिया ने प्रभात झा की उपस्थिति में पत्रकारों से कहा कि उनका प्रभात झा जी से पुश्तैनी संबंध है। बहुत दिनों से मेरे मन में प्रभात जी के यहां जाने की मंशा थी इसीलिये मैं आज यहां आया हूं। सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में पार्टी का काम कैसे आगे बढ़ाना है, पार्टी व कार्यकर्ता के लिए क्या गतिविधि हो सकती हैं इस पर हमने चर्चा की है। सिंधिया ने पार्टी के प्रत्याशी चयन पर कोई जबाब देने से इंकार कर दिया। बता दें की केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अचानक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के यहां पहुंचने से प्रदेशभर में राजनीति गरमा गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें