शिवपुरी। भारत इस समय G20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है इसी क्रम में G20 सम्मेलन में लिए गए पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के संदेश को लेकर 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी करनल सुदिप्ता घोष के निर्देशन में आज एक विशाल रैली का आयोजन किया गया! रैली में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाइयों ,शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक, क्रमांक 2 ,हैप्पी डेज स्कूल, तथा सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक भाग लिया! रैली को शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा , शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की जन भागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र जाटव द्वारा हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया गया! रैली शिव शक्ति नगर टीवी टावर रोड, खिरनी नाका से होकर गुजरते हुए 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी मुख्यालय पर समाप्त हुई! रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता संबंधी गगन भेदी नारे लगाए तथा जनमानस को स्वच्छता हेतु जागरूक किया !रैली के समापन अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने स्थानीय बधइया कुंड जाकर कुंड की साफ सफाई की तथा कचरा एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश भी दिया !रैली प्रारंभ होने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा तथा जन भागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव द्वारा लगभग 200 एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया गया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रथम पुरस्कार सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के छात्र राहुल धाकड़ को तथा द्वितीय पुरस्कार धर्मेंद्र धाकड़ को प्रदान किया गया कार्यक्रम का संचालन शासकीय ! स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन महाविद्यालय की प्लाटून के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गुलाब जाटव द्वारा किया गया ! उपरोक्त सभी कार्यक्रम में 35 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर जय राम जाट ,सूबेदार नरेंद्र , नायब सूबेदार दिलीप, हवलदार पवन ,दलबीर ,सुखविंदर ,ओम प्रकाश ,सुरेश ,के साथ-साथ महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी किरण मेहरा तथा बटालियन के राजेंद्र रजक ,आशीष अली ,मधु शर्मा ,मैडम श्रीवास्तव के साथ साथ एनसीसी इकाइयों के लगभग दो सैकड़ा से अधिक एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे !कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट श्रुति तोमर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा मयूर मिश्रा द्वारा G20 सम्मेलन के बारे में अतिथियों को विस्तार से बताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें