
धमाका बड़ी खबर: सिंधिया राजघराने पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दो पर केस दर्ज, गणेशखेड़ा व्हाट्सएप ग्रुप पर जितेंद्र लोधी ने तो फेसबुक पर भरत लोधी ने की अभद्रता
भोंती। पिछोर विस अंतर्गत खोड़ चौकी क्षेत्र के ग्राम गणेश खेड़ा निवासी दो लोगों पर सिंधिया परिवार और खेल मंत्री के विरुद्ध watsup और फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में खोड़ चौकी पर एक लिखित आवेदन शिवाजी राजा चौहान पुत्र पुष्पेंद्र सिंह चौहान निवासी ग्राम बक्सनपुर द्वारा दिया गया। जिसमें उल्लेख किया गया की ग्राम पंचायत गणेश खेड़ा व्हाट्सएप ग्रुप पर जितेंद्र लोधी द्वारा जबकि फेसबुक पर भरत लोधी द्वारा अभद्र, अपमानजनक टिप्पणियां कर राजनीतिक एवं सामाजिक वेमनस्यता फैलाई जा रही है। भारत लोधी पुत्र खेमराज एवं जितेंद्र लोधी पुत्र भगवत सिंह लोधी निवासी गणेश खेड़ा द्वारा, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सिंधिया राज परिवार के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है। क्योकि समाज के सभी वर्ग के लोगों की सिंधिया राज परिवार से आस्था जुड़ी हुई है. यह दोनों व्यक्तियों के द्वारा सिंधिया राज परिवार की श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया वर्तमान शिवपुरी विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री भी हैं, उनसे हमारी विशेष आस्थाएं जुड़ी हुई हैं। उनके विरुद्ध भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणियां सोशल मीडिया पर वायरल की गई हैं। जिससे समाज में आपसी शंका का वातावरण उत्पन्न हो रहा है, एवं शांति भंग होने की पूर्ण संभावना पैदा हो रही है। आवेदन के साथ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणीयो की छाया प्रतिलिपि संलग्न की गई। जिसको गंभीरता से लेते हुए खोड़ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता ने दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में खोड़ चौकी पर एफआईआर दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें