शिवपुरी। ’जेस्ट फॉर ज़ीरो वेस्ट’ अभियान के अंतर्गत इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सदस्यों ने विभिन्न विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति बनाना सिखाया।क्लब की वरिष्ट सदस्य डॉ सुनीता गौड़ ने इसका महत्व समझाते हुए बच्चों को बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति हानिकारक है वह पानी में नहीं घुलती और कहीं कचरे के ढेर में इकट्ठी हो जाती हैं जिससे पर्यावरण दूषित होता है, दूसरे हमारे इष्ट देवता का ऐसा अंत उनका अपमान है, इसलिए हमें मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति की ही स्थापना करनी चाहिएऔर घर पर ही किसी बर्तन में पानी भरकर मूर्ति का विसर्जन करें और वह मिट्टी गमले में डाल दें।
इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष भारती जैन ने बताया कि क्लब की ओर से मीनाक्षीगोयल और मोना ढींगरा ने बच्चों को मूर्ति बनाना सिखाया। सबसे सुंदर तीन मूर्तियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया साथ ही अन्य मूर्तिकारों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें