भौंती। शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के संकुल केन्द्र शा.उ. मा. वि. मनपुरा के अन्तर्गत आने वाले शा प्रा वि रामनगर मनपुरा में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ शासकीय शिक्षिका रामदेवी करौंठिया की सोशल मीडिया आईडी से वायरल पोस्ट राजनेतिक हलकों में चर्चा का वायस बन गई हैं। दावा दिया जा रहा हैं की ये उन्हीं का एकाउंट हैं और वे भाजपा के समर्थन में वोट डालने की अपील करते हुए दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा हैं की उसका वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह शिवराज सरकार का गुणगान करते हुए कहती दिखाई दे रही है कि शिवराज सिंह की घोषणा कभी झूठी नहीं निकलती इसलिए उनको ही वोट देना है जिला भी वही बनाएंगे इसके साथ ही उनकी प्रीतम लोधी के समर्थन में कई पोस्ट वायरल वायरल हो रही है जिसमें लोधी समाज और युवाओं से 30 साल के परिवर्तन का आह्वान किया जा रहा है। इधर कक्काजू सार्थकों ने कहा की एक शासकीय कर्मचारी को इस सबसे दूर रहना चाहिए। लोगों ने यहां तक कहा की उनके द्वारा शांति भंग कर भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।
क्या कहते कानून के जानकार
इस तरह के कृत्य शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासन हीनता की श्रेणी में होने से सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आते हैं। जिस पर सिविल सेवा वर्गीकरण एवं नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत प्रदत्त शक्तियों के आधार पर सस्पेंड किया जा सकता है। हालाकि वायरल पोस्ट को लेकर धमाका किसी तरह का कोई दावा या पुष्टि नहीं करता की क्या ये पोस्ट वास्तव में उन्हीं की हैं। ये सब जांच का विषय और जिला प्रशासन की देखरेख का मामला हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें