*अतिथि शिक्षकों के सन्दर्भ में की गयी घोषणा, मांगें पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
*जिस मध्य प्रदेश के खेतों में पानी और गरीबों के घर में बिजली नहीं थी, उस मध्य प्रदेश को भाजपा ने बीमारू से बेमिसाल प्रदेश बनाया: अमित शाह
श्योपुर। भाजपा की 3 सितम्बर से जारी जन आशीर्वाद यात्रा के ग्वालियर - चम्बल भाग की शुरुआत आज मंगलवार को श्योपुर जिले से हुई। बरसात के कारण इस यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल रूप से किया।
अमित शाह ने कहा कि जिस मध्य प्रदेश के खेतों में पानी और गरीबों के घर में बिजली नहीं थी, उस मध्य प्रदेश को भाजपा ने बीमारू से बेमिसाल प्रदेश बनाया।सिंधिया ने जमकर साधा निशाना
बता दे की भले ही मंत्री द ग्रेट श्रीमंत सिंधिया ने कार्यक्रम में सम्बोधन फ़ोन के माध्यम से दिया पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ा और कमलनाथ की सरकार पर जम के गरजे। अपने वक्तव्य में मंत्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश में पूर्व कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “वो शून्य की सरकार थी, और ये भाजपा की पुण्य की सरकार है”. पूर्व कांग्रेस की सरकारें व वर्तमान की भाजपा सरकार के बीच तुलना करते हुए उन्होंने बताया, “जो राज्य बीमारू कहलाया जाता था, आज वही मध्य प्रदेश विकास और प्रगति के शिखर पर है। 56 वर्ष में कांग्रेस की सरकार ने जो मध्य प्रदेश के लिए किया, उससे 20 गुना ज़्यादा भाजपा सरकार ने किया। वर्ष 2003 तक प्रत्येक व्यक्ति घरेलु आय 11000 रूपए तक सिमट गयी थी, आज वही 1,40,000 रूपए है। 2003 में सडकों की जगह गड्ढे होते थे और केवल 44000 किमी की सड़कें पूरे मध्य प्रदेश में थी, आज सडकों की लम्बाई 5 लाख किमी तक पहुँच चुकी हैं।”
किसानों के सन्दर्भ में उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ भी वादाखिलाफी की थी – 10 दिन में न कर्ज़ा माफ़ किया और न मुख्यमंत्री बदले गए। इसके अतिरिक्त वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया था, और जब हमें ललकारा गया, तो हमने उस सरकार को ज़मीन पर लाने का कार्य किया और विकास और प्रगति कि सरकार संभव हो पायी। आज किसानों के लिए रु 2000 करोड़ की ब्याज माफ़ी योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी लेकर आये हैं, साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के कुल 12000 प्रति वर्ष पहुँच रहे हैं। मंत्री सिंधिया महिला विकास में मध्य प्रदेश के बढ़ते परचम के बारे में भी बोलें, “जो 2003 में प्रति व्यक्ति घरेलु आय हुआ करती थी (यानि 11000 रूपए प्रति वर्ष), उतनी राशि प्रति वर्ष शिवराज सिंह जी एक-एक महिला के खाते में पहुँचा रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस की शून्य की सरकार थी, ये भाजपा की पुण्य की सरकार है.”
श्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री जी को दो बातों के लिए धन्यवाद दिया – पहला, श्योपुर में सिंधिया रियासत के 𝗔𝗼𝗱𝗮 जलाशय के बाद रु 550 करोड़ का चैटी खेड़ा बाँध व 390 करोड़ का मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराया। आज श्योपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय है - यानी पुरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है । दूसरा, उन्होंने अतिथि शिक्षकों का मानदेय डबल करवाने और शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण की घोषणा के लिए भी धन्यवाद किया।
बता दें कि ग्वालियर में भारी वर्षा के कारण गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व ज्योतिरादित्य सिंधिया भले उपस्थित न हो पाए हों, लेकिन वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और भारी संख्या में उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें