Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पोहरी विधान सभा से टिकिट का नरेंद्र बिरथरे ने फूंका बिगुल, बैठक आहूत कर बोले, सर्वजन को सुरक्षित रखने हम पोहरी से मांगेंगे टिकिट, हमने नरेंद्र सिंह जी के साथ बाइक पर साथ किया है काम, वीडी शर्मा जी से भी करेंगे बात, टिकिट मिले न मिले हम करेंगे प्रयास

रविवार, 3 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। विधान सभा चुनाव से पहले दनादन बीजेपी छोड़ते जा रहे नेताओं की चर्चा हर तरफ हो रही हैं। हर दिन कोई बड़ा नेता पार्टी से विदाई ले रहा हैं। इसी बीच जब संघ के लिए काम कर चुके बीजेपी के धुरंधर नेताओं में शुमार पोहरी के पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आज रविवार 3 सितंबर को आहूत की तो तरह तरह के कयास लगने लगे। पार्टी छोड़ने तक की बातें की जाने लगी लेकिन बिरथरे जी ने आज अन्य नेताओं की तरह अभी तक बीजेपी को पीठ नहीं दिखाई बल्कि जिस तरह घर में रहकर कोई अपना अधिकार मांगता हैं ठीक वही काम कर डाला। उन्होंने एक बैठक के बहाने पार्टी के शीर्ष नेताओं की नींद भी उड़ा डाली तो पोहरी विधान सभा का टिकिट सुरेश राठखेड़ा को मिलने पर वीटो भी लगा दिया हैं। यानि बीजेपी अगर उन्हें टिकिट रिपीट करने की सोच रही हो तो आज हुई बैठक से ये साफ झलक गया हैं की राठखेडा की राह आसान नहीं होगी। अभी तक माना जा रहा था की उनकी राह में प्रहलाद भारती ही होंगे लेकिन अब तीन नेताओं के बीच पोहरी का टिकिट नजर आने लगा हैं। बिरथरे ने बैठक के दौरान जो कहा वो साधारण बात नहीं बल्कि खुले शब्दों में खुली चेतावनी हैं की अगर बीजेपी ने भूल की और टिकिट नहीं बदला तो परिणाम पर असर तय है। हालाकि उन्होंने इस तरह की कोई बात नहीं कही लेकिन समग्र बातचीत के मायने यही दिखाई दे रहे हैं। 
खुलकर बोले, वर्तमान विधायक से कोई संतुष्ट नहीं
नरेंद्र बिरथरे ने बैठक आहूत कर माइक पर साफ कहा की इलाके में ठीक से काम नहीं हो रहा। पुलिस किसी को भी रोक लेती हैं। किसी के भी साथ कुछ होता हैं, इसलिए पार्टी को टिकिट बदलना चाहिए, हम प्रयास करेंगे टिकिट मिले न मिले ये दूसरी बात हैं।
               (सुनिए क्या बोले, बिरथरे।)
साइकिल, बाइक पर हमने नरेंद्र जी के साथ किया हैं काम, वीडी शर्मा से भी करेंगे बात
उन्होंने साफ कहा की आज भले ही नरेंद्र जी समिति के अध्यक्ष हैं लेकिन हमने इलाके में साइकिल, बाइक से साथ काम किया हैं, हम उनसे अपना पक्ष रखकर टिकिट मांगेगे और वीडी शर्मा जी से भी बात करेंगे। जरूरत हुई तो हम सभी को साथ भी लेकर जायेंगे भोपाल। 
पोहरी विधान सभा से टिकिट का नरेंद्र बिरथरे ने फूंका बिगुल
बैठक आहूत कर बिरथरे ने टिकिट का बिगुल फूंक डाला हैं। कहा की पोहरी में सर्वजन को सुरक्षित रखने हम पोहरी से मांगेंगे टिकिट, हमने नरेंद्र सिंह जी के साथ बाइक पर साथ किया है काम, वीडी शर्मा जी से भी करेंगे बात, टिकिट मिले न मिले हम करेंगे प्रयास। 
कौशल विकास एवं रोज़गार निर्माण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी आगे की रणनीति के संबंध में परामर्श के लिए आज बुलाया एक हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं ने श्री बिरथरे को परामर्श देकर आज ख़ुद को सम्मानित महसूस किया । आज कर्ताकर्ताओं ने महसूस किया की आज उनको इतना महत्व मिला की उनके नेता अपने आगे के भविष्य के लिए उनसे सलाह लेकर आगे बढ़ेंगे । क्योंकि आज देखने में आता है कि अधिकांश बड़े नेता कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं ले लेते हैं उसके बाद अपना निर्णय समर्थकों पे थोप देते हैं । जबकि श्री बिरथरे ने कोई भी बड़ा निर्णय लेने के पूर्व अपने समर्थकों की राय ली और उनसे परामर्श लिया और उसके अनुरूप ही चलने की बात अपने कार्यकर्ताओं से की , जो आज की राजनीति में नवाचार है।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129