शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले की विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य बीएलओ एप के माध्यम से किया जा रहा है। इस सर्वे में मतदाता सूची में दर्ज प्रत्येक मतदाता का सत्यापन किया जाना है, तथा मृतक तथा रिपीटेड मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही की जाना है। उक्त कार्य दिनांक 21.09.2023 से 30.09.2023 के मध्य किया जाना है। दिनांक 24.09.2023 तक जिले की पॉंचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12,84,908 मतदाताओं में से 6,04,627 मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ द्वारा किया गया है। जिले की विधानसभा क्षेत्र 23-करैरा के मतदान केंद्र क्रं. 19-मगरौनी, 25-केरू, 32-विलोनी, 53-बहगवां, 77-दावरसानी, 187-घसारई सिरसौद, 201- छिरारी, 224-करैरा, 241-श्योपुरा 279-बगरौदा ऐसे मतदान केंद्र है जहॉं बीएलओ द्वारा एक भी मतदाता के नाम का सर्वे नही किया गया इस प्रकार विधानसभा क्षेत्र 24-पोहरी के मतदान केंद्र 206-गोपालपुर, विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी के मतदान केंद्र 195-बामौर, 232-गुरू कुदवाया, 248-अमरपुर देवरा, 249-शेरगढ़ एवं 265-दरगवां तथा विधानसभा क्षेत्र 27-कोलारस के मतदान केंद्र क्रं. 61-पूरनखेड़ी, 106-कुंवरपुर, 198-रन्नौद, 213-बामौराखुर्द, 257-बटोआ, 288-खिरिया के बीएलओ द्वारा दिनांक 24.09.2023 तक किसी भी मतदाता का मतदाता सूची में सत्यापन नहीं किया जाने से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित बीएलओ के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही होने का प्रस्ताव भेजने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है, ताकि उक्त मतदान केंद्रों पर जो सुपरवाईजर नियुक्त है। उनसे भी स्पष्टीकरण लिये जाने के निर्देश दिये गये है। जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उक्त मतदान केद्रों पर नियुक्त बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर 02 वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज टीएल बैठक में निर्देशित किया गया कि कार्य में लापरवाह तथा समय-सीमा में कार्य न करने वाले बीएलओ एवं सुपरवाईजर के कार्य की मॉनीटरिंग निरंतर की जाये तथा कार्य निर्धारित तिथि 30.09.2023 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें