शिवपुरी। कोतवाली टीआई विनय यादव की टीम ने बडी कार्यवाही को अंजाम दिया हैं। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक देशी फटाकों के साथ आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध कार्यों को रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैजिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मूले एंव नगर उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 03.09.23 को मनियर क्षेत्र में अवैध रूप से बारूद एकत्रित कर विस्फोटक फटाके बनाये व बेचे जाने की जाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली टीआई विनय यादव द्वारा टीम बनाकर मनियर क्षेत्र में कार्यवाही हेतु रवाना की, उक्त पुलिस टीम को मनियर क्षेत्र में घनी बस्ती के बीच में आरोपी घर में काफी मात्रा में विष्फोटक देशी फटाके बेचते हुए मिला,आरोपी से उक्त फटाकों के वैध दस्तावेज न मिलने से समस्त देशी फटाके अवैध पाये गये , जो करीब पाँच प्लास्टिक के कट्टों में अवैध विस्फोटक देशी फटाके भरे हुए थे उक्त बड़ी मात्रा में रखे हुए फटाकों से क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी , तत्काल ही उक्त सामग्री को जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, सउनि महेन्द्र सिहं 'कुशवाह, सउनि आविद खाँन, प्र. आर. 792 रविन्द्र सिनोरिया, प्र. आर. 649 प्रमोद वर्मा, प्र.आर. 152 जयकिशन राणा, आर 350 मुकेश वर्मा, आर 631 अजय यादव की विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें