Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: नगर में गणेशोत्सव की धूम, जगह-जगह सजने लगी अचल झांकियां, धर्ममय हुई शिव की नगरी शिवपुरी

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में 39 वा गणेश समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। सर्वधर्म समभाव की नगरी शिवपुरी में प्रारंभ हुआ गणशोत्सव जन जन के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नगर में एक सैकड़ा से अधिक स्थानों पर भगवान गणपति के पांडाल लगे हैं जिनमें सुबह शाम नित्य आराधना और गणपति बप्पा मोरिया के नारों से पूरा शहर धर्म में हो गया है।  बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी भगवान गणपति की भक्ति में लीन हैं। समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि दिनांक 22 सितंबर 2023 से 26 सितंबर तक पंडालों में अचल झांकियां लगाई जाएगी जिनको जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विभाजित किया जायेगा। समिति ने सभी अचल झांकी निर्माता से आग्रह किया है कि वह अपनी झांकियां को धार्मिक सामाजिक चरित्र पर ही बनाएं उनमें हरे वृक्षों व जीवित पशु, पक्षियों का उपयोग कतई ना करें।
मुख्य समारोह कस्टम गेट के मंच पर होगा
 समिति का मुख्य कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं   कस्टम गेट पर बन रहे भव्य मंच पर दिनांक 27 व  28 सितम्बर को शाम 7 बजे से आयोजित होंगी। जिनका मुख्य आकर्षण चल झांकी प्रतियोगिता, सुंदर विमान प्रतियोगिता तथा सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता के साथ-साथ सोलो, ग्रुप , डुएट नृत्य प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में  आयोजित की जावेगी।
समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला संयोजक रामकृष्ण मित्तल , महासचिव महेंद्र रावत , सचिव मुकेश आचार्य, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर राठौर व प्रचार सचिव बृज दुबे व अचल झांकी सहयोगी वरुण भार्गव, राजीव शर्मा, दीपक जैन, सौरभ सांखला, कार्तिक जैन, विष्णु सोनी, भूपेंद्र विकल , सचिन सैन सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने सभी नगर वासियों से आग्रह किया है कि सभी सामाजिक संस्थाएं धार्मिक संस्थाएं व सभी भक्तगण इसमें बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाएं यह कार्यक्रम आपका है आपसे ही नगर की शोभा है अतः शिवपुरी के भव्य कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें व भक्ति भाव से गणपति भगवान को विदाई दें।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129