शिवपुरी। चयनित शिक्षक संघ द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ आज जिला मुख्यालय पर सौ प्रतिशत वेतन के संबंध में झापन दिया गया। इस ज्ञापन में शिक्षक भर्ती 2018 के गजट नोटिफेशन के उलट स्टाफपैन्ड व्यवस्था द्वारा, प्राय वर्ष 70% द्वितीयवर्ष 80% तृतीय वर्ष 90% तथा चातुर्य वर्ष 100% वेतन व प्रोविजनल समय रखा 12 अप्रैल 2023 को भोपाल में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में यह कहते हुए घोषणा की कि मुझे यह स्टाईपेन्ड व्यवस्था ठीक नही लगी, अत: मैं घोषणा करता हूँ कि नवनियुक्त हमारे शिक्षकों को प्रथम वर्ष 70% तथा द्वितीय वर्ष से 100% वेतन दिया जाएगा। उक्त घोषणा का तभी से नवनियुक्त शिक्षको को भरोसा है कि हमारे लिए की गई घोषणा का शीघ्र ही क्रियान्वयन होगा, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नही हुई। सभी नवनियुक्त 50000 शिक्षकों में आशा और निराशा के भाव विद्यमान होते जा रहे हैं। इसे लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी को नव नियुक्त शिक्षक साथियों ने उनके आवास पहुच कर ज्ञापन दिया। उन्होंने शीघ्र ही 100% वेतन मिलने का आश्वासन दिया और कहा कि मैं शीघ्र ही आपकी मांगों से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को अवगत कराऊंगा। इस मौके पर अवधेश धाकड़ , अवधेश श्रीवास्तव , सौरव चंदेल , महेश वर्मा , अभिषेक जैन आदि शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें