विजयपुर। छिमछिमा हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला भरा। बीते शनिवार को रात्रि से ही श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए मंदिर प्रांगण तक पहुंचने लगे और शाम 7 बजे तक लगभग 02 लाख से अधिक श्रद्धालु छिमछिमा हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचें। बता दें कि छिमछिमा हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष भादो माह के शनिवार या मंगलवार को छिमछिमा हनुमान मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इसी तरह शनिवार को भी छिमछिमा हनुमान मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। छिमछिमा हनुमान मंदिर का मेला चार राज्यों का सबसे ज्यादा चर्चित मेला है। जिसमें श्योपुर जिले के अलावा ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, आगरा, धौलपुर और दिल्ली सहित अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु हनुमान जी महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखी गई तथा 300 से अधिक चप्पे चप्पे पर पुलिस बल एवं पुलिस के आल्हा अधिकारी तैनात रहे तथा इसके अतिरिक्त विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे। एवं श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ मेले में कनक दंडवत एवं हाथों में ध्वजा पताका लेकर छिमछिमा हनुमान जी के मंदिर तक पहुंचे और मत्था टेका तथा भगवान से आशीर्वाद लिया एवं इसके अतिरिक्त मेले में दूर-दूर से पधारी हुई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जगह जगह पर निःशुल्क लंगर लगाकर पूडी- सब्जी वितरण किए गए तथा पानी के लिए कई जगह पर नि:शुल्क शीतल जल की प्याऊ लगाई गई तथा जगह-जगह पर मिठाइयों एवं खिलौनों की दुकाने सजाई गई तथा इन्हें बेचने वाले बहुत दूर-दूर से मेले में पहुंचे। मेले में भगवान छिमछिमा नरेश के दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ का तांता लगा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें