शिवपुरी। दिल्ली में बाबा महाराज श्री राजेश शिवहरे महाकाल दरबार विवेकानंद कालौनी शिवपुरी वालों का विशिष्ट सम्मान हुआ। ये शिवपुरी वासियों के लिए गर्व की बात हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा के बैनर तले हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2023 में भगवान बलभद्र एवं भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन पूजन के साथ विशिष्ट नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में जो भी समाज बंधु समाज के लिए कुछ विशेष कार्य कर रहे हैं उनको हर वर्ष महासभा द्वारा शालश्रीफल स्मृति चिन्ह एवं विशेष गिफ्ट आदि देकर सम्मानित किया जाता है, इसी तारतम्य में *बाबा महाराज* श्री राजेश शिवहरे जी को भी उनकी निशुल्क अपने समाज व पूरे मानव समाज के लिए की जा रही सेवाओं के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया, कार्यक्रम में देश के साथ-साथ विदेशों से भी कलचुरी समाज के भाई-बहन पधारे और सभी समाजसेवियों का उत्साह वर्धन किया, और ऐसे ही समाज एवं देश की सेवा सभी समाज बंधुओं को संयुक्त रूप से करते रहने का संकल्प दिलाया गया है, *हमारे शिवपुरी शहर के लिए यह गर्व की बात है*, कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया जिसे देश-विदेश में बैठे समाज बंधुओ एवं देशवासियों ने लाइव देखा और कार्यक्रम कीकाफी सराहना की गई, *शिवपुरी के देशभक्त समाज सेवी भाई विपिन शिवहरे* भी शिवपुरी से महाराज जी के साथ दिल्ली कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य रक्षा शिविर भी लगाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें