
धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी के कंप्यूटर ऑपरेटर की झांसी में ट्रेन से कटकर मौत, बिजली विभाग में कार्यरत ऑपरेटर घर से अचानक हुआ था लापता
शिवपुरी। बिजली विभाग शिवपुरी के कंप्यूटर ऑपरेटर की झांसी में ट्रेन से कटकर मौत हो गई हैं। ऑपरेटर घटना के एक दिन पहले से लापता था, झांसी पुलिस ने आज उसका पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा हैं जिसके बाद उसे शिवपुरी लाया जाएगा। बता दें की बाबू क्वार्टर रोड कुम्हार मोहल्ले शिवपुरी निवासी 23 वर्षीय युवक विकास पुत्र स्वर्गीय बसंत प्रजापति सोमवार की दोपहर अचानक से लापता हो गया था। जब वह शाम को घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन विकास ने फोन रिसीव नहीं किया। इसकी शिकायत सोमवार को फिजिकल थाना में दर्ज करा दी गई थी। विकास की आखरी लोकेशन झांसी में मिली थी। पुलिस की एक टीम विकास को तलाशने झांसी के लिए रवाना हुई थी परिजन भी साथ गए तो मंगलवार को उसकी पहचान विकास के रूप में हुई। जिसकी लाश झांसी में रेलवे ट्रैक पर कटे हाल में मिली थी। फिजिकल थाना पुलिस ने सुसाइड की वजह जानने का प्रयास शुरू कर दिया है। इधर चर्चा हैं की स्वभाव से सीधे विकास ने किसी युवती के फेर में ये कदम उठाया। वह गायब होने से पांच दिन पहले से रूखा रूखा सा दिखाई दे रहा था। हालाकि इन बातों की हम पुष्टि नहीं करते ये बातें सुनाई दी हैं। असली बात फिजिकल पुलिस ही बता सकेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें