शिवपुरी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) जिला शिवपुरी का व्यापारिक सम्मेलन एवं जिला शिवपुरी कैट टीम का पदारोहण समारोह आज दिनांक 17 सितम्बर 2023, रविवार की शाम 6:30 बजे पी. एस. रेजीडेंसी होटल, वायपास शिवपुरी में आयोजित होने जा रहा हैं। प्रवक्ता मुकेश जैन ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रवीन खण्डेलवाल (राष्ट्रीय महामंत्री, कैट नई दिल्ली) होंगे, साथ ही समारोह गौरव के गौरव
श्री रवींद्र कुमार चौधरी IAS (कलेक्टर शिवपुरी),
श्री रघुवंश भदौरिया IPS (पुलिस अधीक्षक शिवपुरी), श्री सुधांशु यादव IFS (डीएफओ शिवपुरी) होंगे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भूपेन्द्र जैन (अध्यक्ष, कैट मध्यप्रदेश) करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री पवन जैन होटल PS (प्रदेश उपाध्यक्ष, कैट मध्यप्रदेश) श्री रवि गुप्ता (प्रदेश महामंत्री, कैट मध्यप्रदेश) होंगे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) जिला शिवपुरी के अध्यक्ष गंगाधर गोयल, महामंत्री सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष पारस जैन ने सभी आमंत्रित अतिथियों से समय पूर्व अपना स्थान ग्रहण करने की अपील की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें