भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पोहरी के नेता अरविंद चकराना ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस मौके पर वीरेंद्र ने कहा की शिवराज एक-एक हजार देकर सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। जबकि एमपी में बेरोजगारों को रोजगार चाहिए क्षेत्र में उद्योगों की आवश्यकता है किसानों को उपार्जन के उचित मूल्य की आवश्यकता है। जनता इस बंदरबाट की सरकार को इस बार उखाड़ फेंकेगी। इस बार मध्यप्रदेश को ज्योतिरादित्य के लूट और झूठ से बचाना है। इस बार आने वाले विधानसभा के परिणाम कर्नाटक की फोटो कॉपी 2 होगी। कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर जयवर्धन सिंह, शिवपुरी प्रभारी रश्मि पवार आदि मौजूद थे। आज
शनिवार को PCC में गुना के कांग्रेस विधायक की बेटी अंशु रघुवंशी, धार जिले के बदनावर सीट से BJP के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत और ललितपुर (उत्तर प्रदेश) के बसपा नेता चंद्र भूषण सिंह बुंदेला 'गुड्डू राजा' कांग्रेस में शामिल हुए। 2018 में कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर जावद से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके समंद पटेल की भी घरवापसी हुई।
आपको बता दें की धमाका पहले वीरेंद्र के इस्तीफे का दावा कर पुष्टि कर चुका हैं। अब शिवपुरी से वीरेंद्र के टिकिट का दावा सबसे पहले किया हैं। कांग्रेस की पहली सूची में उनका नाम होगा!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें