पिछोर (शिवपुरी) जिला कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्रकुमार चौधरी के निर्देशन में एवंजिला पंचायत सीईओ जिला स्वीप नोडल अधिकारी उमराव मरावी तथा पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया के मार्गदर्शन में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर में प्राचार्य डॉक्टर एसएस गौतम सहित निर्वाचन जागरूकता स्वीप प्रभारी डॉ अरविंद सिंह यादव , निर्वाचन सहायक स्वीप प्रभारी आनन्द लिटोरिया आदि के संयोजन में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की नोडल अधिकारी डॉ बबीता बाथम एवं सह नोडल अधिकारी प्रोफेसर नरसिंह भिड़े के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष के हो गए है उन्हे वोट डालने तथा शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने हेतु ,छात्रों को जागरूक किया गया एवं उन सभी छात्रों को शपथ दिलाई गई ।तथा प्रत्येक छात्र के परिवार से हर व्यक्ति अपना वोट देने जाए ।साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करे ।की बह भी अपना बोट डाले।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसएस गौतम सहित समस्त स्टाफ तथा महाविद्यालय की सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें