
धमाका ग्रेट: लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक के सचिव एवम जिले के ख्यातिनाम सीमेंट व्यवसाई लायन शिवम अग्रवाल को बिरला उत्तम की ओर से इंडोनेशिया के बाली में मिला prestigious 2nd हाईएस्ट सेल्स (MP ) अवार्ड
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक के सचिव एवम जिले के ख्यातिनाम सीमेंट व्यवसाई लायन शिवम अग्रवाल को बिरला उत्तम की ओर से इंडोनेशिया के बाली में prestigious 2nd हाईएस्ट सेल्स (MP ) अवार्ड प्रदान किया गया है। लायंस क्लब क्लासिक व लायंस क्लब राइजर के सभी सदस्यों ने बधाइयाँ प्रेषित की हैं व आगे भी उपलब्धियों के शुभकामनायें प्रेषित की हैं, उल्लेखनीय है कि शिवम अग्रवाल शिवपुरी के एक उदयीमान व्यापारी हैं जिन्हे पिछले वर्ष भी दुबई में बिरला उत्तम की ओर से अवार्ड दिया गया था।इस जानकारी के बाद उन्हें जिले भर से बधाई मिलने की शुरुआत हो गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें